बाल दिवस के अवसर पर आर. डी. एम. में वार्षिक खेल कूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ
बाल दिवस के अवसर पर आर. डी. एम. में वार्षिक खेल कूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 14 नवंबर :
आर डी एम सरस्वती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ किया गया|
विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं कनिष्ठ वर्ग में अंतर सदनीय रूप में करवाई गई| इस प्रतियोगिता में कई खेल शामिल किए गए जैसे 50 मीटर दौड़,100 मीटर दौड़, म्यूजिकल चेयर और मेंढक दौड़ का आयोजन किया गया| सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया| इस प्रतियोगिता का आयोजन काजल, भारती व अन्य अध्यापकगण की देखरेख में किया गया| कक्षा स्तरीय इस प्रतियोगिता विजेता विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं
कक्षा नर्सरी में प्रथम स्थान : पीनल, पार्थ, तनवीर
द्वितीय स्थान: लकी,लक्षित परिनाज तृतीय स्थान: भवनीत, रियांश, रुद्राक्ष, एलकेजी में
प्रथम स्थान: मान्या, हर्षित द्वितीय स्थान: समरजीत, असवीर तृतीय स्थान:परी, जशन
कक्षा यूकेजी में प्रथम स्थान : इशा निर्भय
द्वितीय स्थान: रेहातवीर, याना तृतीय स्थान :महक,अनमोल
कक्षा पहली में प्रथम स्थान :सृष्टि, आरव
द्वितीय स्थान: देविका, दीपांशु
तृतीय स्थान: मनप्रीत , नितेश
कक्षा दूसरी में प्रथम स्थान: काव्या, केशा
द्वितीय स्थान: देवीका, यश तृतीय स्थान:रिशा, पीयूष
कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान: सिया, वंश
द्वितीय स्थान : मन्नत, उदयवीर तृतीय स्थान: अक्षत, अनवी कक्षा चौथी में
प्रथम स्थान: रितिका शर्मा द्वितीय स्थान: करण, ईशानी तृतीय स्थान: लक्षित, प्रांजल
कक्षा पांचवी में प्रथम स्थान: प्रीति, मलकीत द्वितीय स्थान: सुनैना, आदित तृतीय स्थान: वर्षा, कार्तिक
अंत में स्कूल प्रबंधक डॉक्टर के. सी. शर्मा व प्रधानाचार्या डॉक्टर शालू एस कटारिया ने सभी छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए खेलों को खेल की भावना से भाग लेने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।