बी.के . एम.विश्वास स्कूल में स्पोर्ट्स डे व बाल दिवस की धूम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  14  नवंबर:

भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाते है जो कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है । 

कार्यक्रम की शुरुआत चीफ गेस्ट श्रीमान कुमार सत्यम , मैनेजर इंडियन ओवरसीज बैंक ,श्री सौरभ पाटले और उनके सहयोगी अधिकारियों का  अभिवादन करते हुए वेलकम सोंग, मार्च पास्ट, लैंप लाइटिंग व मेडिटेशन से की गई।  स्कूल की डायरेक्टर माननीय साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने अपने भाषण में बच्चों को संबोधित करते हुए खेलों  से अनुशासन सीखने व अपने जीवन को सफलता की ओर ले जाने का सार विस्तारपूर्वक समझाया ।
 स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू सिंगला जी ने बच्चों को बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन वास करता है इसीलिए भागदौड़ भरी दिनचर्या में भी खेलकूद , शारीरिक व्यायाम को महत्व देना चाहिए। किंडरगार्टन सैक्शन के बच्चो के लिए हर्डल रेस ,बैलेंस गेम , पैक द स्कूल बैग एंड रन रेस का आयोजन किया गया। साथ ही सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए लेमन रेस ,सैक रेस, बॉस्केट विद बॉल्स, कोन रेस, रिले रेस ,रिंग रेस 200 मीटर रेस ,100 मीटर रेस इत्यादि का आयोजन किया गया। प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी  विजेताओं का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए उन्हें गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिए गए।

बाल मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए गए। उनके मनोरंजन के लिए गेम्स, डांस का आयोजन भी किया गया।
स्कूल में इस तरह की गतिविधियों से बच्चों का मनोरंजन भी हो जाता है और साथ ही साथ बच्चे खेल-खेल में बहुत कुछ सीखते हैं।