सरकारी विद्यालय के बच्चे विदेशी महाविद्यालयो में शिक्षा के लिये प्रेरित

राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी के विधार्थियो को ऑस्ट्रेलिया कनाडा एवं अन्य देशों में स्थित यूनिवर्सिटीज और शिक्षा संस्थानों से शिक्षा ग्रहण करने के लिए जागरूक किया 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 14       नवंबर  :

         ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल प्रोग्राम के अंतर्गत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रिंसिपल डॉक्टर शैलजा छाबड़ा के मार्गदर्शन में एवं डॉक्टर पूजा बिश्नोई की उपस्थिति में आयोजित किया गया।  इस प्रोग्राम का आयोजन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉक्टर मनदीप चहल एवं सदस्यों सुनील दत्त शर्मा एवं डॉ रोहित भुल्लर ने किया। इस आयोजन के तहत श्री अजय जो की IDP संस्था (Panchkula) के संचालक है उन्होंने IELTS की परीक्षा और विदेश से पढ़ाई करने से संबंधित प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन किया ।श्री अजय व उनकी टीम के सदस्यों ने ऑस्ट्रेलिया कनाडा एवं अन्य देशों में स्थित यूनिवर्सिटीज और शिक्षा संस्थानों से शिक्षा ग्रहण करने के लिए जागरूक किया । इस अवसर पर महाविद्यार्थी के टीचिंग स्टाफ से डॉक्टर रितु श्रीमती पूजा श्रीमती अंजू डॉक्टर मनदीप कौर एवं श्रीमती मनीषा रंग उपस्थित रहे।