Tuesday, January 28

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  14       नवंबर :

राजकीय स्नातकोत्तर  महिला महाविद्यालय, सेक्टर 14, पंचकूला में आईईसी , वाणिज्य विभाग और कंप्यूटर विज्ञान विभाग के सहयोग से  14 नवंबर 2024 को डॉ. ऋचा सेतिया के मार्गदर्शन में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें अतिथि वक्ता के रूप में इन्डीकोर इन्फोकोम प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री अरोडा जी ने छात्राओं को इनोवेशन एवम स्टार्ट अप के विषय में विस्तृत  जानकारी दी । उन्होंने जोमेटो, स्विगी ,ओला, ई-कॉमर्स जैसे विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म का उदाहरण देते हुए छात्राओं को बताया कि कैसे वो अपने आस-पास के व्यवसायिक वातावरण को देख कर स्टार्ट अप के नए मौके ढूंढ सकती हैं। उन्होंने छात्राओं को यह भी बताया कि स्टार्टअप किस प्रकार तैयार किया जा सकता है व उपयुक्त टीम का चुनाव, बाज़ार सर्वेक्षण और अपनी योजना को अमल में  कैसे लाया जा सकता है।इस सत्र में बीबीए, बीसीए एवम बीकॉम के  लगभग 108 छात्राओं ने भाग लिया। व्याख्यान  में प्राध्यापक वर्ग से श्रीमती अनुजा गुप्ता, हनी गर्ग, गीता भाटिया, इंदू, प्रियंका, सपना गुप्ता और आईसीसी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।