Thursday, January 23

शिरोमणि कमेटी की ओर से प्रकाश पर्व मनाने के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था आज पाकिस्तान जाएंगा 

शिरोमणि कमेटी के कार्यालय में तीर्थयात्रियों को वीजा लगे पासपोर्ट वितरित किए 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 13       नवंबर :

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान में श्री गुरु नानक देव जी प्रकाश पर्व मनाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भेजे जाने वाले जत्थे के लिए 763 श्रद्धालुओं को वीजे प्राप्त हुआ है, जिन्हें 14  नवंबर  को पाकिस्तान के लिए रवाना किया जाएगा।इस संबंध में शिरोमणि कमेटी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बीच, आज तीर्थयात्रियों को शिरोमणि समिति कार्यालय से वीजा के साथ उनके पासपोर्ट प्राप्त हुए।

पासपोर्ट वितरण के अवसर पर शिरोमणि कमेटी के सचिव  प्रताप सिंह ने बताया कि 2244 तीर्थयात्रियों के पासपोर्ट दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग को भेजे गए थे, जिनमें से दूतावास ने केवल 763 तीर्थयात्रियों को ही वीजा जारी किया गया है।उन्होंने कहा कि दूतावास की ओर से 1481 तीर्थयात्रियों को वीजा नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों का वीजा रद्द किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जत्थे का नेतृत्व शिरोमणि कमेटी के सदस्य के गुरनाम सिंह जसल कर रहे हैं। जबकि जत्था के डिप्टी लीडर शिरोमणि कमेटी के सदस्य  बीबी शरणजीत कौर और जनरल प्रबंधक के तौर पर प्रभारी  पलविंदर सिंह और गुरुमीत सिंह जाएंगे।इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के उप सचिव हरभजन सिंह  वक्ता, अधीक्षक  निशान सिंह एवं यात्रा प्रभारी  पलविंदर सिंह भी मौजूद थे।