बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्मॉल वंडर स्कूल सैक्टर-15 में विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का आयोजन
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 13 नवंबर :
सैक्टर-15 स्थित स्मॉल वंडर स्कूल में बाल दिवस की के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस में कक्षा नर्सरी से यूकेजी के विद्यार्थियों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी थीम सूपर वूमन, वाटर ड्रॉप, ट्री, अर्थ, सोल्जर, कार्टून, हमारे हेल्पर आदि रहे। विद्यार्थी अपनी थीम के अनुसार तैयार होकर आए और अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया सभी बच्चों ने इसका बहुत आनंद उठाया। द्वितीय दिवस में कक्षा प्रथम व द्वितीय का सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार नृत्य से प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
तृतीय दिवस में कक्षा प्रथम व द्वितीय की सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ तथा इसी के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय को सुंदर गुब्बारों से सजाया गया। अलग-अलग तरह की खेल प्रतियोगिताएं रखी गई जिसमें जीतने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। सभी विद्यार्थियों ने बाल दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम में बहुत इंज्वाय किया। प्राचार्या तरुणा कुहाड़ व सभी अध्यापिकाओं ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं। इसी कड़ी में विद्यार्थियों को गुरुद्वारा ले जाया गया जहां गुरुद्वारा के पाठी जी ने गुरु नानक देव जी के बारे में बताया व उनके जीवन के आदर्शों, वचनों पर चलने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने तीन दिन के सभी कार्यक्रमों पूरे उत्साह से भाग लिया और आनंद उठाया।