रा. म. स्ना. म. पंचकूला में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 13 नवंबर :
13 नवंबर, 2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर-14, पंचकूला में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या डॉ. ऋचा सेतिया की उपस्थिति में हुआ, जो मुख्य अतिथि भी थीं। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की विज्ञान जागरूकता एवं विकास समिति द्वारा किया गया था। इस प्रदर्शनी में सात विभागों की 52 छात्राओं ने भाग लिया।
छात्राओं ने अलग-अलग थीमों पर मॉडल प्रस्तुत किए जैसे कि क्रिया में पौधे: पादप शरीरक्रिया विज्ञान को समझना और वायु गुणवत्ता निगरानी, हाइड्रोपोनिक्स, एकीकृत कीट प्रबंधन, कार्बन शुद्धिकरण, अपशिष्ट जल प्रबंधन, खाद्य अपमिश्रण, मनोविकृति विज्ञान: प्रणालीगत असंवेदनशीलता चिकित्सा के माध्यम से फोबिक विकार और इसका उपचार, मानसिक स्वास्थ्य और समुदाय, सौर ऊर्जा, रिमोट सेंसिंग, वायु प्रदूषण अवशोषक, स्मार्ट खेती, ऑनलाइन वोटिंग प्रणाली, शब्द अनुमान लगाने का खेल आदि।
निर्णायक मंडल में डॉ. रणजीत सिंह, सुश्री तारा जयंत, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. भारती, सुश्री विभा और सुश्री सीमा शामिल थीं। कार्यक्रम में डॉ. सुरेन्द्र, सुश्री सुजाता, डॉ. नीतू, श्री संदीप, श्री प्रदीप कुमार, श्री अमन, सुश्री सीमा, डॉ. कल्पना, सुश्री बलविंदर, सुश्री टीना, सुश्री रानी जिंदल, सुश्री अनीता यादव और सुश्री पारुल शर्मा ने सहयोग किया। वनस्पति विज्ञान विभाग में दीपिका शर्मा और पायल रानी, प्राणि विज्ञान विभाग में श्रेया और अंशिका, रसायन विज्ञान विभाग में वंशिता और रुचि, भौतिक विज्ञान विभाग में निधि और पूजा, मनोविज्ञान विभाग में अर्शिता और पूजा, कंप्यूटर विज्ञान विभाग में वंदना और प्रियंका, भूगोल विभाग में श्रुति और पूनम दहिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।