Wednesday, January 29

हनुमान मंदिर, मोती बाजार में देवउठनी एकादशी व श्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 13       नवंबर :

 शहर के मध्य स्थित, सिद्ध श्रीहनुमान मन्दिर मण्डल ट्रस्ट, मोती बाजार में देवउठनी एकादशी पर गत रात्रि बैकुण्ठ नाथ दरबार में विराजित श्रीहरि विष्णु के सम्मुख, मंदिर के पुजारी पं. राजेश शास्त्री द्वारा विष्णु सहस्त्र स्तवन पाठ किया गया। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान रमेश कुमार लोहिया व महासचिव अनूप गुप्ता ने बताया कि इस पाठ द्वारा भगवान विष्णु की, उनके हजार नामों द्वारा स्तुति की जाती है व श्रीहरि योग निद्रा से जागते हैं। इसी के साथ ही सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है।

रात्रि को श्रीश्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्याम बाबा का दिल्ली से मंगवाये गये फूलों से श्रृंगार किया गया। मंदिर को रंग-बिरंगी लाईटों-फूलों व गुब्बारों से सजाया गया। शहर के प्रमुख भजन गायकों ने सुंदर भजनों द्वारा उपस्थित सैंकड़ों भक्तों को भाव विभोर करके नाचने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के समापन पर बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर केक काटकर आरती एवं भोग उपरांत प्रशाद वितरण किया गया। पूरा मंदिर प्रभु के जयकारों से गुंजायमान रहा।