राजकीय महिला महाविद्यालय में “शारीरिक शिक्षा विभाग “ द्वारा “मूल्य-वर्धित पाठ्यक्रम” शुरू किया गया ।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 नवंबर :
आज दिनांक 12/11/2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ ऋचा सेतिया जी की अध्यक्षता में “शारीरिक शिक्षा विभाग “ द्वारा 30 दिन का “मूल्य-वर्धित पाठ्यक्रम” शुरू किया गया ।इस कार्यक्रम में पूर्व स्पीकर विधानसभा श्री ज्ञानचंद गुप्ता जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । कार्यक्रम में ब्रिगेडियर श्री बेंअन्त सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में अनेक ऐसी वीरांगनाए जैसे अहिल्या बाई, गार्गी ऋषि इत्यादि जिनके जीवन से हम सभी प्रेरणा ग्रहण कर सकते है । श्री ज्ञान चंद जी ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए इससे आप के ज्ञान में वृद्धि ,योग्यता कौशल, तकनीकी ज्ञान, सोचने और नवाचार करने की क्षमता बढ़ती है। इस 30 दिवसीय मूल्य-वर्धित पाठ्यक्रम की जानकारी डॉ संगीता राठी शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष के द्वारा दी गई इस कार्यक्रम के दौरान आत्म रक्षा,फेंसिंग,योग एवं मैडिटेशन और एरोबिक्स की क्रियाएं करवायी जाएगी ।इस अवसर पर समस्त कॉलेज काउंसिल, डॉ प्रतिभा सिंह उत्तर क्षेत्र संयोजिका संवर्धिनी न्यास मंजू चंदेल जी निर्मला जी, सविता गुप्ता जी उपस्थित रहे।कुमारी सुष्मिता ब्लैक बेल्ट मार्शल आर्ट द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। फेंसिंग और आत्म रक्षा की क्रियाएं सवर्धिनी न्यास संस्था द्वारा निशुल्क करवाई जाएगी ।कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीयगान हुआ इस कार्यक्रम में लगभग 80 छात्राओं ने भाग लिया