Friday, January 24
  • भाजपा ने पंजाब के लोगों के साथ हमेशा सौतेली मां वाला सलूक कियाः बेगमपुरा टाईगर फोर्स
  • हरियाणा भूंगा से अनिल कुमार बंटी प्रधान तथा राहुल कलोता उप-प्रधान नियुक्त

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 12       नवंबर :

बेगमपुरा टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना तथा राष्ट्रीय प्रधान धर्मपाल साहनेवाल के दिशा निर्देशानुसार बेगमपुरा टाईगर फोर्स की एक मीटिंग फोर्स के जि़ला सीनियर उप-प्रधान सतीश कुमार शेरगढ़ की अध्यक्षता में नज़दीकी गांव बस्सी बाहद में हुई। मीटिंग में फोर्स के पंजाब प्रधान बीरपाल ठरोली तथा जि़ला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ ने विशेष तौर पर शिरकत कीं मीटिंग को सम्बोधन करते हुये नेताओं ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने पंजाब के साथ हमेशा सौतेली मां वाला व्यवहार किया है इसमें चाहे किसानों की मांगे हो चाहे प्रदेश के विकास की बात हो या ज़रूरतमंद परिवारों की दी जाने वाली सुविधाओं की बात हो।

उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले भाजपा की केन्द्र सरकार के होते हुए दिल्ली की सीमाओं  पर अपनी मांगे मनवाने के लिये संघर्ष करते सैंकड़ो किसान अपनी जानें गंवा बैठे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने शुभकरण जैसे नौजवान गोली के साथ मार दिये। उन्होंने कहा कि धरती पर भाईचारक सांझ के समर्थक लोगों के साथ अपनी गलतियों के लिये भाजपा के किसी भी लीडर ने माफी का एक भी लफज़ मुंह में से नहीं निकाला। इस अवसर पर बेगमपुरा टाईगर फोर्स के परिवार में बढ़ौतरी करते हुये हरियाणा भूंगा में फोर्स का यूनिट लगाया गया जिसमें अनिल कुमार बंटी हरियाणा भूंगा से प्रधान, राहुल कलोता उप-प्रधान, कुलदीप, तजिन्दर सिंह, सतीश कुमार को सचिव तथा मनप्रीत सिंह तथा अमरीक सिंह को सलाहकार नियुक्त किया गया।

बठिंडा में किसानों पर लाठीचार्ज की भाजपा द्वारा निंदा

नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने प्रण किया कि फोर्स की ओर से दी गई जि़म्मेवारी को वे पूरी तनदेही के साथ निभायेंगे। उन्होंने अंत में कहा कि बेगमपुरा टाईगर फोर्स एक रजिस्टर्ड जत्थेबंदी है तथा फोर्स में कुछ निकाले हुये लोग अभी भी शासन-प्रशासन को बेगमपुरा टाईगर फोर्स के नाम पर धमका रहे हैं तथा फोर्स का नाम लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने शासन तथा  प्रशासन को अपील की कि ऐसे शरारती तत्वों पर तुरंत बनती कारवाई की जाये तांकि ऐसे शरारती तत्व आगे से ऐसी घटिया हरकतें करने से बाज आयें। उन्होंने कहा कि फोर्स में से निकाले गये शरारती तत्वों का बेगमपुरा टाईगर फोर्स के साथ दूर तक कोई वास्ता नही है। उन्होंने बताया कि फोर्स में से निकाले गये इन शरारती लोगों पर माननीय अदालत में केस भी किये हुये हैं।