Sunday, December 22

जीएनजी कॉलेज में व्यक्तित्व विकास एवं संचार कौशल विषय पर कार्यशाला आयोजित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09       नवंबर :

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के प्रांगण में वाणिज्य विभाग एवम् मार्केटिंग विभाग के संयुक्त प्रयत्नो से “व्यक्तित्व विकास एवम् संचार कौशल,’ विषय पर एक दिविसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया । इस वर्कशॉप में मुख्य वक्ता हिटबुल्सआई यमुनानगर से ईश्वर संधू तथा गिन्नी बक्शी(सेंटर हेड हिटबुल्ज आई ) रहे ।  इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर रचना आनंद ,असिस्टेंट प्रोफेसर रमनजोत कौर  तथा असिस्टेंट  प्रोफेसर सुकृति वर्मा ने किया। इस वर्कशॉप को आयोजित करवाने का मुख्य लक्ष्य छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना था। मुख्य वक्ता ने  छात्राओं को बताया कि ये समय उन्हें अपने कैरियर के लिए जागरूक होने का तथा उसे प्राप्त करने के लिए प्रयास करने का है। उन्होंने कहा कि अपनी पढ़ाई के साथ साथ उन्हें दूसरे क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्हें अपने संचार कौशल  को सुधारने और अपने व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास की और अग्रसर होना होगा।  इस अवसर पर कॉलेज निर्देशिका डॉ वरिंदर गांधी तथा कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ हरविंद्र कौर ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया।