Wednesday, January 29
  • गोवंश संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा
  • गोपाष्टमी पर्व पर श्री गौ रक्षा सेवा समिति गौशाला में धूमधाम से मनाया गया 15वां वार्षिक महोत्सव

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 09       नवंबर :

बरवाला में अग्रोहा रोड स्थित श्री गौरक्षा सेवा समिति गौशाला में शनिवार को 15वें वार्षिक गोपाष्टमी पूजन महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। गोपाष्टमी पूजन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री सुरेंद्र पूनिया ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की। कैबिनेट मंत्री ने गौशाला कमेटी को स्वैच्छिक कोटे से 11 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की। 

लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि गौ माता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूँ कि इस पवित्र पर्व पर मुझे गौ माता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। मुझे यह कहते हुए भी गर्व की अनुभूति हो रही है कि प्रदेश सरकार हर वर्ष गौशालाओं की देखभाल के लिए अनुदान राशि में वृद्धि कर रही है। श्री गंगवा ने बताया कि हमारी संस्कृति में गौ माता को महत्वपूर्ण स्थान हासिल है। श्री गंगवा ने गौ रक्षा का संकल्प देते हुए कहा कि गौ बहुउपयोगी है इसलिए हम गौ माता का पूजन करते हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा करने का प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है, उसी तरह गाय माता की भी निस्वार्थ भाव से सेवा करने का सभी का दायित्व है। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि मानव सेवा से भी बड़ी सेवा गौ माता की सेवा है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर में गाय का पालन करना चाहिए। 

श्री गंगवा ने इस अवसर पर नागरिकों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निवारण की दिशा में समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने अग्रोहा-बरवाला रोड पर 33 फुट के कच्चे रास्ते सहित गौशाला कमेटी द्वारा दिए गए मांग पत्र की सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ने विनोद नगर वार्ड संख्या 7 में स्थित हनुमान मंदिर धर्मशाला चैरिटेबल ट्रस्ट को 11 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री सुरेंद्र पूनिया ने अपने संबोधन में कहा कि संसार मे सबसे बड़ा पुण्य गौ माता की नि:स्वार्थ सेवा करना है व सबसे बड़ा धर्म गौमाता की रक्षा करना है।

इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बैनीवाल, खेदड़ थर्मल पावर प्लांट के चीफ इंजीनियर अमोद जिंदल, बरवाला नगर पालिका अध्यक्ष रमेश बैटरीवाला, गौशाला के संस्थापक अध्यक्ष दादा त्रिलोक चंद, प्रधान त्रिलोक शर्मा, विनोद बंसल, जीवन सिंगला, बिजेन्द्र बामल, मुरली गर्ग, रामनिवास वर्मा, भाजपा जिला सचिव वैभव बिदानी, सुंदरलाल चावला, चंद्रभान चोपड़ा, ओमप्रकाश रहेजा, राज सिंह मान, अनिल कुमार सहारण, सरपंच दिलबाग, घनश्याम हंस, पवन गोयल, अशोक बंसल, रमेश सिंगला, नरेश गर्ग, वीरेंद्र मलिक, नरवीर, मनवीर, भव्य, मुकेश शर्मा, विजेंद्र बामल, डॉ राममेहर, खुशीराम बनभौरी, कुमारी दीक्षा, अमीर चंद ढींगड़ा, संत लाल नंदवानी, कुमारी गायत्री, दीपक धीमान, सुभाष सहारण, अशोक कक्कड़, युवा भाजपा नेता विक्की शर्मा,  सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।