आमजन की उम्मीद पर खरा उतरे पुलिस, साफ नियत से करें काम :- पुलिस कमिश्रर राकेश कुमार आर्य
क्राइम मीटिंग में पुलिस कमिश्नर ने आपराधिक आंकडों की समीक्षा के बाद कार्यप्रणाली में सुधार हेतु दिए दिशा निर्देश
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 नवंबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला राकेश कुमार आर्य के नेतृत्व में आज कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेन्द्र सांगवान की मौजूदगी में जिला के सभी एसीपी, थाना प्रभारी, पुलिस चौकी प्रभारी, अपराध शाखा इन्चार्ज सहित अन्य सबंधित पुलिस अधिकारियो के साथ अपराध को लेकर मीटिंग आयोजित की गई ।
मीटींग में पुलिस कमिश्रर नें आपराधिक आकडों की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यप्रणाली में सुधार लानें हेतु उचित दिशा निर्देश जारी किए गये। पुलिस कमिश्रऱ नें जिला के आपराधिक आकडों की समीक्षा करते हेतु सभी थाना व पुलिस चौकी प्रभारियो को निर्देश देते हुए कहा कि अपनें अपनें क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करकें ताकि किसी प्रकार की कोई आपराधिक घटना घटित ना हो ।
नशा एवं महिला सबंधी अपराधों पर सक्रियता से कार्य करें
पुलिस कमिश्रर नें मीटिंग के दौरान नशे की रोकथाम पानें के लिए सभी थाना प्रभारियो व पुलिस अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि नशे से होने वालें दुष्प्रभावो बारे लोगो को जागरुक करनें के साथ साथ नशे इत्यादि की तस्करी करनें वालों के खिलाफ तुरन्त एक्शन लें । इसके अलावा निर्देश दिए गये जो व्यक्ति नशे के कई मामलों में अपराधी है जिसनें नशे की काली कमाई से सम्पति बनाई हुई है उसकी सम्पति को कुर्क करनें हेतु संबंधित केश के साथ अटैच करें ।
इसके अलावा सभी थाना व पुलिस चौकी प्रभारियो को निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना में महिला हेल्प डैस्क बनाए हुए है इसके अलावा जिला में महिला थाना में स्थापित है और कोई भी पीडित महिला अपनें शिकायत लेकर थाना में पहुंचती है तो उसकी शिकायत पर तुरन्त कार्रवाई करें ।
अवैध शराब तस्करी व जुआ खेलनें वालो पर सख्त एक्शन
इसके साथ पुलिस कमिश्रर नें कहा कि जिला में किसी अवैध तरीके से शराब की तस्करी, सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें बर्दाश्त नही होगा । इसको लेकर सभी सबंधित पर्यवक्षण अधिकारी, पुलिस थाना व चौकी प्रभारियो को सख्त कार्रवाई करनें हेतु सचेत किया गया ।
नशा तस्करो द्वारा बनाई गई काली कमाई से सम्पति को अटैच करें
इसके साथ पुलिस कमिश्रर नें कहा कि जिला में किसी अवैध तरीके से शराब की तस्करी, सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें बर्दाश्त नही होगा । इसको लेकर सभी सबंधित पर्यवक्षण अधिकारी, पुलिस थाना व चौकी प्रभारियो को सख्त कार्रवाई करनें हेतु सचेत किया गया ।
साइबर अपराधियो पर कार्यवाई के साथ साथ जागरुकता अभियान भी चलाएं पुलिस
इसके अलावा मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्रर नें कहा कि जिला में साइबर अपराधो से बचनें के लिए लोगो को ज्यादा से ज्यादा जागरुक करें इसके अलावा साइबर से संबंधित पीडितों की शिकायतों पर तुरन्त कार्रवाई करके जल्द से जल्द साइबर अपराधियो को गिरफ्तार करें ।
ईमानदारी, निष्ठा के साथ करें कार्य
पुलिस कमिश्रर नें मीटिंग के दौरान मौजूद सभी पुलिस कर्मचारियो व अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि अपनें कार्य को सच्ची निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें और आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें।
ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना लेकर सख्त निर्देश
पुलिस उपायुक्त क्राइम एंड यातायात विरेन्द्र सांगवान नें बताया कि स्पेशल ड्रंक एंड ड्राईव के तहत स्पेशल नाकाबंदी की जा रही है इसके अलावा शहर ट्रैफिक चालान प्रक्रिया चली हुई है अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार का ट्रैफिक सबंधी उल्लंघना करता पाया जा रहा है तो उनके खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है इसके अलावा हाईव पर लेन चेंज नियम की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ लगातार मामलें दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही आमजन से अपील है कि ट्रैफिक सबंधी किसी प्रकार की समस्या या सुझाव या कोई व्यक्ति किसी प्रकार की ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना कर रहा है तो उस व्यक्ति की फोटो क्लीक करके ट्रैफिक हेल्पलाईन नंबर 708-708-4433 पर सूचित करें ।
मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेन्द्र कुमार सांगवान (आईपीएस), सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री आशिष कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री मनप्रीत सिंह सूदन (आईपीएस), सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त कालका जोगिन्द्र शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अरविंद कम्बोज , सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला शुकरपाल सिंह तथा सभी थाना व पुलिस चौकी प्रभारी मौजूद रहे ।
गाडी से पैसे चोरी की वारदातो मे शामिल आरोपी गिरफ्तार, 2 मामलों में चोरी किये हुए 37 हजार रुपये बरामद करके भेजा जेल
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 नवंबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर राकेश कुमार आर्य, पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व पुलिस थाना प्रभारी सेक्टर 05 रुपेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 10 पीएसआई गुरपाल सिंह के द्वारा चोरी की वारदातों को अन्जाम देने वाले आरोपी शिव कुमार पुत्र सौभत सिंह वासी हेम विहार बलटाना जीरकपुर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक 17.10.2024 को पीडित गौरव चौपडा वासी सेक्टर 12 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि 15.10.2024 वह अपनें किसी कार्य से सेक्टर 09 पंचकूला में गया था और उसी दिन किसी अन्जान युवक नें मौका देखकर उसकी कार से 15000 हजार रुपये चोरी कर लिये है इसके अलावा अपनी शिकायत बताया कि ठीक इसी तरह 23.06.2024 को उसकी गाडी से 22 हजार रुपये चोरी कर लिये थे । जिसकी शिकयत पर पहले भी मामला दर्ज किया गया था इसके अलावा 17.10.2024 को पुलिस चौकी सेक्टर 10 में प्राप्त शिकायत पर भारतीय न्याय सहिंता 2023 की धारा 305 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी गई ।
जिस शिकायत पर पुलिस चौकी सेक्टर 10 पीएसआई गुरपाल सिंह नें कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी अन्य मदद से उपरोक्त दोनों चोरी की वारदातो को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिस आऱोपी के पास से दोनो वारदातों में कुल 37 हजार रुपये बरामद करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।