इंडियन फार्मा फेडरेशन की मीटिंग में फार्मा इंडस्ट्री की चैलेन्ज पर हुआ मंथन
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 09 नवंबर:
इंडियन फार्मा फेडरेशन की मीटिंग में फार्मा इंडस्ट्री की चैलेन्ज पर हुआ मंथन
इंडियन फार्मा फेडरेशन (IPF) की मीटिंग पंचकुला के एक निजी होटल में आयोजित की गई, जिसमें सभी गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया। मीटिंग में इंडस्ट्री संबंधित मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें फार्मा फ्रेंचाइजी कंपनियों की एफडीसी से जुड़ी चुनौतियाँ, 33 कंपनियों के लिए राहत आवेदन, आईपीएफ की सदस्यता प्रमाणपत्र, लेटर हेड और वेबसाइट का विमोचन, और एआईसीओडी, आईडीएमए, एचडीएमए जैसे संगठनों के साथ साझेदारी शामिल हैं।
इसके अलावा, सभी पदाधिकारियों ने एक मत से कोर कमेटी का कार्यकाल दो वर्ष तय किया गया और तिमाही बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अगले तीन महीनों में सदस्य संख्या 550 तक पहुँचाने का लक्ष्य भी रखा गया है।