Thursday, January 23

भारत विकास परिषद ने ‘गुरू वंदन छात्र अभिनंदन’ प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया कार्यक्रम आयोजित  

‘Guru Vandan Student Felicitation’ program organized

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 09       नवंबर :

भारत विकास परिषद के संस्थापक की स्मृति को बनाए रखना तथा उनके द्वारा प्रस्तुत आदर्श को बढ़ावा देने हेतु उत्कृष्टता सम्मान (अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस) की स्थापना की गई। एस सम्मान किसी शख्सियत अथवा संस्था को दिया जाता है जो की सेवा के क्षेत्र में भारत विकास परिषद के संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण जैसे पांच सिद्धांतों के ऊपर कार्य कर रहा हो। भारत विकास परिषद के जन्म के समय-सही इसको दो वर्गों में बांटा गया है ताकि जो बच्चों के मन में यह बात बताई जा सके कि वह अपने माता-पिता तथा गुरुओं का सम्मान करें क्योंकि वह उनके आशीर्वाद से ही जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। अपने क्षेत्र के स्कूलों व अन्य विधायक संस्थाओं के होंडा विद्यार्थियों को अपने माता-पिता तथा कर गुरु के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना तथा विद्यार्थियों में निम्रता की भावना उत्पन्न करना एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है इसी कार्य के अंतर्गत भारत विकास परिषद गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम करता है। इसी श्रृंखला में सिल्वर रॉक्स स्कूल के विद्यार्थी नवदीप कुमार को साउथ एशियन मीट स्वर्ण पदक प्राप्त करने तथा विद्यार्थी अर्शदीप को अच्छे एकेडमिक परिणाम लाने के लिए सम्मानित किया गया इसी अवसर पर अध्यापक सम्मान इसी स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका मेहता को दिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए परिषद के स्टेट मास एंड मीडिया कन्वीनर है राजीव गोयल बिट्टू बादल ने बताया कि इस अभियान से बच्चों में अच्छे संस्कार तथा देशभक्त की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम में उपरोक्त प्रोजेक्ट के चेयरमैन राजीव गोयल बिट्टू बादल, उपाध्यक्ष मोहन लाल जिंदल, विकास गोयल विक्की ए•वी• इंडस्ट्री, पूर्व सह-सचिव कश्मीरी लाल गर्ग घनियावाले,पूर्व महिला चेयरपर्सन सुषमा शर्मा एवं पूर्व महिलाध्यक्ष रिश्मां गर्ग एवं रीना गोयल उपस्थित हुए।