Wednesday, January 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  09  नवंबर:

निवेदन है कि मैं नीरज वालिया S/o. Late श्री गुरबचन सिंह हाउस नंबर 3656 सेक्टर 46 चंडीगढ़ में अपने परिवार सहित रहता हूं दिनांक 31.10.2024 को मेरा बेटा में. अत्यंत वालिया जिसको मिलने उसका दोस्त Anas Ansari शाम को 5:00 बजे घर मिलने आया था जहां से मेरा बेटा और उसका दोस्त दोनों 5:30 बजे कहीं पर गए उसके बाद मुझे रात को 8:00 बजे पुलिस स्टेशन सेक्टर 31 से एक फोन आया की अनस अंसारी काफी सीरियस हालत में है जो कि आपके बेटे के साथ बाहर आया था, आप अपने बेटे को लेकर पुलिस स्टेशन आ जाइए, जब मैने अपने बेटे के मोबाइल पर फोन किया तो मुझे पता लगा कि उसका मोबाइल स्विचऑफ आ रहा है उसके बाद मैंने उसको ढूंढना शुरू किया जहां पर अनस अंसारी मिला था जो की सिंगल चौक के पास राम दरबार का एरिया था, वहां पर रात को मुझे पीसीआर की गाड़ी मिली जिसने बताया कि एक लड़के की डेड बॉडी हम तकरीबन 6:15 बजे 32 हॉस्पिटल में जमा करवा कर आए हैं जहां जाकर मुझे पता लगा कि मेरा बेटा है और अनस अंसारी का पीजीआई में इलाज चल रहा है, मेरी काफी मशक्कत करने के बाद ना तो सेक्टर 31 के पुलिस कर्मचारी इस मामले की जांच करने को तैयार है और ना ही रेलवे पुलिस!

मेरा आपसे निवेदन है कि इस केस की जांच पुलिस स्टेशन 31 को करने की आदेश दिए जाएं ताकि कम से कम वह उस दिन की उन दोनों की मोबाइल की कॉल डिटेल्स लोकेशन के साथ और आईपी ऐड्रेस निकलवाए ताकि हमें पता लग सके की असल में उसे दिन हुआ क्या था, और कहां हुआ था क्योंकि मुझे शक है कि मेरे बेटे का मर्डर हुआ है तो आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है कृपया पुलिस स्टेशन 31 या क्राइम ब्रांच से इसकी इन्वेस्टिगेशन करवाई जाए ताकि सच सबके सामने आ सके और मुझे और मेरे मृतक बेटे को इंसाफ मिल सके !

आपसे निवेदन है कि इस केस की FIR दर्ज की जाए, विस्तृत शिकायत बाद में दी जाएगी!