Thursday, January 23

पांचवी कक्षा के छात्र कुमार जतिन ने कराटे चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 08       नवंबर :

: हरिद्वार में आयोजित ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में बी. एस. मॉडर्न उच्च विद्यालय, ऋषि नगर के पांचवी कक्षा के छात्र कुमार जतिन ने कांस्य पदक जीतकर अपना व स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल मंजू गांधी ने कुमार जतिन का मैडल पहनाकर स्वागत किया। थाईयो काई सीतो रियो कराटे इंडिया की ओर से कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। विद्यालय की प्रबंधक कमेटी ने छात्र कुमार जतिन को बधाई देते हुए खेलों व खिलाड़ियों को भविष्य में भी प्रोत्साहन देने का विश्वास दिलाया।