डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 08 नवंबर:
लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के चौथे दिन छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूर्ण किए और वसुधैव कुटुंबकम् के साथ लोक कल्याण की कामना किए।
पर्यावरण सेवक अनुव्रती प्रभुनाथ शाही ने बताया कि ट्राइसिटी के समस्त पूर्वांचल परिवार में भक्तिमय वातावरण में पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ सात्विकता तथा स्वच्छता का ध्यान रखते हुए छठ पूजा का आयोजन हुआ।छठ पूजा की चर्चा सनातन के धार्मिक ग्रंथों में भी मिलता है और रामायण तथा महाभारत में भी इसकी जानकारी मिलती है।इस महापर्व से जीवन में स्वच्छता,सात्विकता और प्रकृति प्रेम का संदेश मिलता है।
जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की संस्थापक सदस्य रीमा प्रभु ने परिवारजनों एवं शुभचिंतकों के साथ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा संपन्न किए और सभी को प्रसाद के साथ तुलसी का पौधा सप्रेम भेंट किया गया तथा पौधा लगाये एवं पौधा बचाये के संदेश के साथ हमारा पर्यावरण,हमारा भगवान का मंत्र दिया गया।