चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता आयोजित
मोती राम स्कूल की बॉयज बैंड टीम ने प्रथम स्थान व गर्ल्स बैंड टीम ने भी दूसरा स्थान प्राप्त किया
चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता आयोजित
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07 नवंबर:
मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, चण्डीगढ़ की बॉयज बैंड टीम ने अपनी प्रतिभा और समर्पण का अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि गर्ल्स बैंड टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा जीएमएसएस सेक्टर 37-डी में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न स्कूलों और संस्थानों की बेहतरीन बैंड टीमों ने अपने संगीत कौशल और तालमेल का शानदार प्रदर्शन किया।
जजों ने दोनों टीमों की सटीकता, रचनात्मकता और अभिव्यक्तिपूर्ण संगीत के लिए सराहना की। बॉयज बैंड टीम ने तकनीकी कुशलता से भरपूर ऊर्जावान प्रस्तुति दी, जिसने उन्हें प्रथम स्थान दिलाया। वहीं, गर्ल्स बैंड टीम ने अपनी प्रभावशाली और भावपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसके कारण उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
स्कूल के अध्यक्ष अनिल महाजन, निदेशक श्रीमती रचना महाजन और प्रधानाचार्य डॉ. सीमा बिजी ने कहा कि इन उपलब्धियों का श्रेय महीनों की कठोर मेहनत और समर्पित प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन को जाता है। उन्होंने संगीत प्रशिक्षक अमन शर्मा को उनकी मेहनत और मार्गदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी, जिन्होंने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम का समर्थन करने में श्रीमती मोनिका शर्मा, श्रीमती बर्खा, कृष्ण और ओम प्रकाश ने भी विशेष योगदान दिया, जिनकी मेहनत को सराहा गया। इन सभी की सामूहिक प्रेरणा और नेतृत्व ने छात्रों की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।