Thursday, January 23

आरडीएम स्कूल में हुई  हुआ भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 07       नवंबर :

आरडीएम सरस्वती पब्लिक स्कूल उकलाना में भारत को जानो खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस प्रतियोगिता में 18 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया जिसमें कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में सैनिक हाई स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया कनिष्ठ वर्ग में कृष्णा देवी गुरुकुल स्कूल ने द्वितीय स्थान हासिल किया जबकि सीनियर वर्ग में आर्य कन्या महाविद्यालय ने दूसरा स्थान हासिल किया।

वहीं तीसरा स्थान टैगोर पब्लिक स्कूल सनियाना ने हासिल किया इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर देवेंद्र सागवान पहुंचे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार गर्ग ने की और विजेता छात्रों को पुरस्कार दिए इस मौके पर आरडीएम स्कूल के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र शर्मा भारत विकास परिषद के अध्यक्ष गौरव गुप्ता सचिव नीरज बंसल विनोद गोयल टैगोर स्कूल के प्राचार्य बलवान सिंह सैनिक स्कूल के रमेश इलाहाबादी महेंद्र दहमनिया पुण्यकिर्ति शर्मा निहाल सिंह बरड संजय गुप्ता पवन गोयल अंकुर गोयल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।