–
शो को लेकर शिकायतकर्ता ने शिकायत ही ली वापिस
सतिंदर सरताज का कपूरथला लाइव शो तय कार्यक्रम के तहत 10 नवंबर को ही होगा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07 नवंबर:
सूफी गायक सतिंदर सरताज के कपूरथला में होने वाले लाइव शो को लेकर कोर्ट की सुनवाई के पश्चात कपूरथला के गुरु नानक स्टेडियम में शो की इजाजत आखिर मिल ही गयी है । दरअसल कपूरथला के डीसी व स्पोर्ट्स डायरेक्टर के लिखित बयानों के चलते जैसे ही शिकायतकर्ता को यह एहसास हो गया था कि कोर्ट में फैसला सतिंदर सरताज के हक में जाएगा। उन्होंने अपनी याचिका ही वापस ले ली और कपूरथला शो पर छाए हुए शक के बादल छट गए ।
गौरतलब है कि पंजाब सहित देश-विदेश में सूफी गायक सतिंदर सरताज के लाइव शो के लोग दीवाने हैं और बड़ी भीड़ उनके लाइव शो पर इकट्ठी होती है और सतिंदर सरताज लाइव शो पर लगातार तीन घन्टे अपनी गायकी द्वारा श्रोताओं को बांधने में माहिर हैं। सतिंदर सरताज के कपूरथला लाइव शो को लेकर उसके श्रोताओं और प्रशंसकों में खासा उत्साह है। शो को लेकर शिकायत के वापस लेने को लेकर सतिंदर सरताज के चाहने वालों में खुशी की लहर है।