Tuesday, December 24

लोकआस्था के महापर्व छठ महापर्व की सभी नागरिकों को बधाई – विधायक घनश्याम दास अरोड़ा 

        सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 07       नवंबर :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने सामाजिक समरसता और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का संदेश देते, सूर्योपासना और लोक-आस्था के महापर्व छठ की प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा कि भगवान भास्कर और छठी माता की कृपा सभी के ऊपर बनी रहे। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा आज छठ महापर्व पर जम्मू कालोनी वाले घाट व हमीदा घाट पर पहुंचे और लोगों को छठ महापर्व की बधाई देते हुए त्यौहार में शामिल हुए, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि त्यौहार एवं खुशियां सभी के सांझे होते हैं एवं त्योहारों को मिलजुल कर मनाने से खुशियां और ज्यादा बढ़ती है। इस दौरान संजीव कुमार,नीतिश दुआ, रोहित हरजाई, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ,सुनील कालड़ा,ऊमा शर्मा सहित पूर्वांचल समाज के बहुत से वरिष्ठ पदाधिकारी व आमजन सहित बहुत से वरिष्ठ समाजसेवी साथ रहे।