छठ माई प्रसन्न होकर करती हैं मनोकामनाएं पूरी-कुलभूषण गोयल
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 07 नवंबर :
बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के लोगों के त्यौहार छठ पर्व वीरवार को पंचकूला में धूमधाम से मनाया गया।
पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित छठ पूजा में बतौर मुख्यातिथि हिस्सा लिया।
गांव अभयपुर में आयोजित छठ पूजा में मेयर कुलभूषण गोयल ने लोगों को शुभकामनाएं दी। पूर्वांचल युवा एकता मंच पंचकूला के चेयरमैन अंकुश निषाद, अध्यक्ष जितेंद्र कुश्वाहा, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह यादव, कोषाध्यक्ष सतीश गुप्ता, महासचिव संजीव जायसवाल, सचिव विनोद कुमार, दीपक गुप्ता, अवधेश, चंद्रदेव यादव, मुकेश निषाद, राहुल यादव, राजू ने मेयर का स्वागत किया। अंकुश निषाद ने बताया कि मेयर को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार छठ को सूर्य देवता की बहन हैं।
छठ पर्व में सूर्योपासना करने से छठ माई प्रसन्न होती हैं और घर परिवार में सुख शांति व धन धान्य से संपन्न करती है।यह लोगों की आस्था का प्रतीक है। इससे शरीर के सारे कष्टों का नाश हो जाएगा और सौ अश्वमेघ यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में हजारों की संख्या में बिहार एवं उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं, जिनका पंचकूला के विकास में अहम योगदान है। इस अवसर पर पार्षद सोनिया सूद, भाजपा नेता उमेश सूद भी उपस्थित रहे।