Police Files, Panchkula – 06 November, 2024

अवैध हथियार रखने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, .32 बोर पिस्टल बरामद


कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06      नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में जिला में अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों पर कडी नजर व सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज  के नेतृत्व में  इन्चार्ज एंटी नारकोटिक्स सेल उप निरीक्षक भीम सिंह व उसकी टीम नें अवैध हथियार की तस्करी के मामले में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अनमोल पुत्र जगदीप सिंह वासी  विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर उम्र 19 वर्ष  व अंकुश कुमार उर्फ अंकुश सोलंकी पुत्र सुनीत कुमार वासी चावला कॉलोनी मानकपुर ठाकुर दास पंचकूला के रुप में हुई है।

 जानकारी के मुताबिक दिनांक 06.11.2024 को एसीपी क्राइम नें प्रैंस कान्फ्रैंस में बताया कि दिनांक 04.11,2024 को एंटी नारकोटिक्स सेल  टीम गश्त पर थी तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की एक गाडी में सवार युवक सैक्टर 30 हुड्डा मोड नालागढ रोड पिंजौर के पास किसी के इंतजार में खड़ा है और उसके पास अवैध हथियार होने की सूचना है जिसके आधार पर एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज की टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर युवक को घेरा ड़ालते हुए 1 युवक को काबू किया। तलाशी लेने पर युवक की जेब से 32 बोर पिस्टल बरामद की गई थी जिस बारे पूछने पर आरोपी को लाइसैंस आदि पेश नहीं कर पाया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)a के तहत थाना पिंजौर में मामला दर्ज किया गया। जहां आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपी अनमोल की निशानदेही पर अन्य आरोपी अंकुश कुमार उर्फ अंकुश सोलंकी पुत्र सुनीत कुमार वासी चावला कॉलोनी मानकपुर ठाकुर दास पंचकूला को आज गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी अंकुश कुमार के खिलाफ सेक्टर 5 पंचकूला, थाना पिंजौर व लाडवा कुरुक्षेत्र में भारतीय दंड संहिता व आर्म्स एक्ट की धाराओ के तहत कई मामले पहले से दर्ज है। जिके बाद आरोपी अंकुश कुमार को भी माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

जरुरी उपकरणों के साथ तैनात होंगे जवान, संदिग्धों पर रहेगी पैनी नजर: एसएचओ रूपेश चौधरी

थाना प्रभारी ने जवानों को ड्यूटी बारे किया अवगत, गश्त ड्यूटी बढ़ाई  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06      नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान की उपस्थिति में पंचकूला पुलिस लाईन में महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया था। इस मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जरुरी मुद्दो पर सभी एसीपी, थाना प्रभारी, चौकी इन्चार्ज व अन्य शाखाओं के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए थे।

जिसके बाद सभी संबंधित पुलिस अधिकारी अपने अपने अधिकार क्षेत्र में सख्ती से सभी दिशा निर्देशों की पालना करने के लिए प्रयासरत है। इस मौके पर दिनांक 06.11.2024 को थाना प्रभारी सेक्टर-5 इंस्पेक्टर रूपेश चौधरी ने  अपने थाना क्षेत्र के अधीन सभी पुलिस कर्मचारियों को पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों बारे अवगत करवाते हुए उनको सख्ती से पालना करने की हिदायत देते हुए संबंधित कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारी बारे अवगत करवाया गया है। थाना प्रभारी रुपेश चौधरी ने ड्यूती पर तैनात रहने वाले सभी पुलिस कर्मचारियों को पैटर्न की वर्दी पहनने व सभी जरूरी उपकरणों जैसे वॉकी टॉकी सैट, रिफ्लेक्टर जैकेट आदि के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिए है।

थाना प्रभारी रुपेश चौधरी ने बताया कि सेक्टर 5 के सभी ऐसे एरिया को चिन्हित कर लिया गया है जहां किसी भी अपराधिक घटना होने की आशंका रहती है और साथ ही ऐसे सभी स्थानों पर ड्यूती प्वाइंट निर्धारित करके बाइक राइडर द्वारा गश्त ड्यूती बढ़ाई गई है जिससे सभी संगिग्धों पर कडी नजर रखी जा सकेगी। इसके अलावा थाना प्रभारी ने आमजने से अपील करते हुए कहा कि किसी भी आपराधिक घटना की सूचना मिलने पर तुरंत डायल 112 पर सूचना दे।

आपदा प्रबंधन को लेकर एनडीआरएफ और सेना ने पंचकूला पुलिस की मदद से किया मॉक ड्रिल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06      नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपयुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में पंचकूला पुलिस द्वारा एसीपी कालका जोगेन्द्र शर्मा व  पिंजौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर ढ़ाका की उपस्थिति में प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाओं से निपटने के लिए एनडीआरएफ व भारतीय सेना की मदद से मॉक ड्रिल की जा रही है। यह मॉक ड्रिल पंचकूला जिला के  पिंजौर क्षेत्र में कौशल्या नदी के किनारे अमरावती बांध पर की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य प्रमुख रूप से तीन तरह की प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाओं से निपटना है जिनमें फैक्टरी परिसर में गैस रिसाव व अन्य कारणों से आगजनी से होने वाले नुकसान, भूकंप व बाढ़ आदि की स्थिति फँसे लोगों को रेस्क्यू कर उन तक रिलीफ पहुँचाना, चिकित्सीय सुविधा पहुँचाना तथा सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर राहत एवं बचाव कार्य करना है।
  इस मौके एसीपी कालका जोगेन्द्र शर्मा व असिस्टेंट कमांडेंट एनडीआरएफ डी.एल. जाखड़ ने मॉक ड्रिल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उनकी तैयारियों को लेकर चर्चा की। राहत और बचाव कार्यों के लिए उपकरणों की उपलब्धता, रिसोर्स मैनेजमेंट, स्वास्थ्य, सेना, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पैरामेडिकल टीमों की तैनाती तथा आपदा प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही बैकअप प्लान पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हास्पिटलों में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं होनी चाहिए।

इसके अलावा भारतीय सेना का नेतृत्व कर रहे मेजर विनय प्रताप सिंह व मेजर गिरधर सिंह की अगुवाई में सेना ने जवानो नें मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया। मॉक ड्रिल के दौरान सभी सुरक्षा उपकरणों व जरूरी दिशा निर्देशों की पालना की गई है।