Tuesday, December 24

रॉयल केनल क्लब पंचकूला अंतर्राष्ट्रीय डॉग शो की मेजबानी करेगा

रॉयल केनल क्लब पंचकूला द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय डॉग शो का आयोजन 17 नवंबर को पंचकूला में

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  06       नवंबर :

रॉयल केनल क्लब पंचकूला, 17 नवंबर 2024 को केनल क्लब ऑफ इंडिया और पालतू पशु पालन चिकित्सा केंद्र (पीएएमसी) के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय डॉग शो का आयोजन कर रहा है। 

रॉयल केनल क्लब, पंचकूला के महासचिव सिकंदर सिंह इस कार्यक्रम के प्रबंधन की देखरेख करेंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए सिकंदर सिंह ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 3 शो ग्राउंड (हॉलिडे इन के सामने) किया जा रहा है।  

उन्होंने बताया कि पंचकूला केनल क्लब द्वारा इस वर्ष लगातार पांचवां डॉग शो करवाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पीएएमसी के साथ मिलकर करवाए पिछले दो शो को लोगों का भारी समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के इस सबसे बड़े कैनाइन कार्यक्रम में इस वर्ष विभिन्न नस्लों के साथ साथ अच्छी नस्ल के 300 से 400 डॉग आने की उम्मीद है। इनमें देशी भारतीय नस्लें भी शामिल है, जो अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू प्रतिभा दोनों को उजागर करेंगी। 

उन्होंने कहा कि इस शो में महाराष्ट्र, कलकत्ता, बैंगलोर, कोच्चि, केरल, तमिलनाडु, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, चेन्नई, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पंजाब जैसे राज्यों से प्रदर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूरे क्षेत्र के पशु प्रेमियों, प्रजनकों और डॉग के शौकीनों सहित 2 से 3 हज़ार दर्शकों को आकर्षित कर एक आकर्षक मंच तैयार करना है।

उन्होंने बताया कि रॉयल केनल क्लब पंचकूला द्वारा पिछले साल करवाए शो में इटली, रूस, क्रोएशिया और सर्बिया जैसे देशों से 3,000 से अधिक दर्शक और प्रदर्शक शामिल हुए थे। उन्होंने इस साल भी एक सफल कार्यक्रम करवाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि जर्मनी और सर्बिया के प्रतिष्ठित जज इस शो के पैनल में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि पंचकूला केनल क्लब के सदस्य भी इस कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि की उपस्थिति में प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे और पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। 

उन्होंने कहा कि शो के मुख्य प्रायोजक किंडर पांडा प्ले स्कूल पंचकूला, पशु कल्याण और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने के लिए इस पहल का समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा कि गतिविधियों, वैश्विक विशेषज्ञों की पूरी जानकारी और मनुष्य के सबसे अच्छे दोस्त के उत्सव को रोमांचक बनाने के लिए हमारे साथ जुड़ें। उन्होंने कहा कि किसी भी जानकारी के लिए फोन नंबर +91 99152 68876 पर संपर्क करें।