Tuesday, December 24

बेगमपुरा टाईगर फोर्स के नाम पर शरारती तत्वों की ओर से लगाये गये धरने से फोर्स का कोई वास्ता नहीः बीरपाल, हैप्पी

धरना लगाने वाले शरारती तत्वों को फोर्स में से पिछले तीन सालों से बाहर निकाला हुआ हैः सतीश कुमार शेरगढ़

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 06       नवंबर :

बेगमपुरा टाईगर फोर्स के चेयरमैन तरसेम दीवाना तथा राष्ट्रीय प्रधान धर्मपाल साहनेवाल के दिशा निर्देशानुसार बेगमपुरा टाईगर फोर्स की एक मीटिंग फोर्स के ज़िला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ तथा ज़िला सीनियर उप-प्रधान सतीश कुमार शेरगढ़ की अध्यक्षता में फोर्स के मुख्य कार्यालय भगत नगर, नज़दीक माडल टाऊन में हुई।  मीटिंग में फोर्स के धाकड़ पंजाब प्रधान बीरपाल ठरोली ने विशेष तौर पर शिरकत की। मीटिंग को सम्बोधन करते हुये नेताओं ने कहा कि आजकल सब्ज़ियों के दाम आसमान को छू रहे हैं जिस कारण औरतों की रसोई का स्वाद खराब हुआ पड़ा है। उन्होंने कहा कि सब्ज़ियों के साथ-साथ दालों की कीमतें में भी बहुत वृद्धि हुई है जोकि गरीब लोगों की पहुंच से बाहर है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार में कमाने वाला केवल एक व्यक्ति ही होता है तथा उसको पांच-छः सदस्यों को पालना होता है तो उस परिवार को गुज़ारा करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

उन्होंने कहा कि प्याज़, आलू, शिमला मिर्च, खीरा, गोभी आदि के दाम आसमान को छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे हिमाचल प्रदेश बड़ी गिनती में टमाटरों की सप्लाई करता है परन्तु फिर भी टमाटरों की कीमतों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है तथा इतने महंगे दाम की सब्ज़ियों की कीमतों में कमी आने की संभावना अभी कम ही लग रही है। उन्हांेंने कहा कि दुकानदार अपनी मन मर्ज़ी के साथ ग्राहकों की अन्धा धुंध लूट कर रहे हैं। अंत में उन्होंने कहा कि मिनी सचिवायल के बाहर बेगमपुरा टाईगर फोर्स  में से पिछले लम्बे समय से निकाले हुये कुछ शरारती तत्वों ने धरना लगाया हुआ है जबकि इन शरारती तत्वों का बेगमपुरा टाईगर फोर्स के साथ दूर तक कोई लेना देना नही है। उन्होंने शासन तथा प्रशासन को अपील करते हुये कहा कि बेगमपुरा टाईगर फोर्स का अनाधिकारिक तौर पर नाम इस्तेमाल करके धरना लागने वाले शरारती तत्वों पर तुरंत कारवाई की जाये। उन्होंने कहा कि बेगमपुरा टाईगर फोर्स एक रजि. जत्थेबन्दी है जिसका रजिस्टर नम्बर 160 है तथा कुछ शरारती तत्व बेगमपुरा टाईगर फोर्स का नाम लेकर शासन प्रशासन तथा पब्लिक को गुमराह कर रहे हैं तथा इन शरारती तत्वों से बचने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे शरारती तत्वस समाज को बांटने का काम करते हैं, इनसे बचना चाहिए। नेताओं ने बताया कि उपरोक्त शरारती तत्वों पर माननीय अदालत में केस भी किये हुये हैं।

इस अवसर पर अन्यों के इलावा बंटी बस्सी वाहद, अमनदीप, मुनीश, चरनजीत डाडा, कमलजीत, रामजी, दविन्दर कुमार, पम्मा डाडा, गोगा मांझी, पवन कुमार बद्धण, अमनदीप सिंह, चरनजीत, भूपिन्दर कुमार बद्धण, कमलजीत सिंह, बिशनपाल, ज्ञान चंद, मुसाफिर सिंह, शेरा सिंह, विशाल सिंह, सन्नी सीणा, भिन्दा, दविन्दर कुमार, विजय कुमार जल्लोवाल खनूर, रवि सुंदर नगर आदि उपस्थित थे।