- भजन तेरे होकर रहेगें ओ मोहना, ओ मोहना व भजो रे मन राधे-राधे के द्वारा श्रद्धालु हुए भक्ति रस में भाव विभोर हुए।
- श्री कृष्ण गौशाला यमकेश्वर हुसैनी में आयोजित श्री गोकथा एवं भगवद् कथा के दूसरे दिन सुशील अग्रवाल जी ने दीप प्रज्वलित करके कथा का शुभारम्भ किया।
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 06 नवंबर :
श्री कृष्ण गौशाला यमकेश्वर हुसैनी में आयोजित श्री गोकथा एवं भगवद् कथा के दूसरे दिन सुशील अग्रवाल जी ने दीप प्रज्वलित करके कथा का शुभारम्भ किया। कथा व्यास आचार्य श्री रजनीश शर्मा जी की मधुर वाणी से सभी श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद प्राप्त किया। उन्होंने भजन तेरे होकर रहेगें ओ मोहना, ओ मोहना के द्वारा व एक अन्य भजन तुम मोती बनो, हम धागा बने तथा भजो रे मन राधे-राधे के द्वारा सभी को भक्ति रस में भाव विभोर कर दिया।
बता दें कि गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव 4 नवम्बर से 9 नवम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन सांय के समय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक गोकथा एवं भगवद् कथा का आयोजन किया जा रहा है, उसके उपरांत आरती एवं प्रसाद वितरण होता है।
उन्होंने कथा के दौरान भक्तजनों से कहा कि मुनष्य सबसे पहले अपना आचरण ठीक रखे, कर्म ठीक करे और शुद्ध आहार ग्रहण करें व प्रभु का शिमरन कर अपना जीवन सदकर्मा में लगाये तो उसके सारे दु:ख दर्द मिट जाते है। उन्होंने कहा कि बिना सत्संग विवेक नहीं होता और जब भी आपके आस-पास के क्षेत्र में कोई धार्मिक कथा/प्रवचन हो तो जरूर श्रवण करें। उन्होंने कहा कि गोमाता हमारे लिये पूजनीय है और उसमें देवताओं का वास है। इसलिए जितना हो सके गोमाताओं एवं गोवंश की सेवा सुरक्षा करे और गौशालाओं को यथा सम्भव दान आदि कर पुण्य कमाएं।
गौशाला प्रबंधक सुमन गुप्ता ने भजन चलो रे मन श्री वृंदावन धाम, रटेगें वहां राधे-राधे नाम मिलेगें वहां कुंज बिहारी तथा हर बाला यहां देवी की प्रतिमा व चंदन है इस देश की माटी के द्वारा इस धार्मिक कार्यक्रम में मौजूद श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।