Tuesday, December 24

अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को 41 वां लगने वाला वार्षिक मेला ऐतिहासिक होगा- बजरंग गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 06       नवंबर :

 अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक मीटिंग अनाज मंडी आदमपुर में अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को लगने वाला विशाल वार्षिक मेले की तैयारियों पर विचार किया गया। वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को 41 वां लगने वाला वार्षिक मेला ऐतिहासिक होगा। मेले की तैयारियां जोरों पर है। अग्रोहा धाम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। मेले में महामंडलेश्वर कुमार स्वामी जी आए हुए भक्तों को आशीर्वाद देंगे और भजन सम्राट कन्हैया मित्तल द्वारा भजनों की बौछार की जाएगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि मेले में आने वाले भक्तों के लिए माता महालक्ष्मी की शक्तिपीठ, महाराजा अग्रसेन, माता सरस्वती देवी, माता वैष्णो देवी जी की गुफा, बाबा हनुमान जी का मंदिर, बाबा अमरनाथ जी की गुफा, तिरुपति बाला धाम, श्री रामेश्वर धाम श्री भोले बाबा मंदिरों के दर्शनों के लिए महिलाएं व पुरुषों की अलग-अलग ड्युटियां लगाई गई है। अग्रोहा धाम मेले का प्रातः 6:00 बजे  शक्ति सरोवर स्नान व मंदिरों में आरती से शुभारंभ होगा। मंदिर में छप्पन भोग व 51 सवामणि का प्रसाद लगाया जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से विवाह-शादी के लिए बैंकट हॉल बनाया गया है जो भी जरूरतमंद परिवार अपने बच्चों की शादी अग्रोहा धाम में करना चाहेगा उसकी शादी में लड़का-लड़की दोनों परिवारों का ठहरने, खाने, बैंड बाजा, फेरे तक की सारी व्यवस्था धाम की तरफ से फ्री होगी और लड़की को 1.5 लाख रुपए का सामान साथ में दिया जाएगा। इतना ही नहीं वैश्य समाज के युवक-युवतियों के रिश्ते भी अग्रोहा धाम में करवाएं जाते हैं जिसके लिए अग्रोहा धाम रिश्ते-विवाह डोट कोम वेबसाइट शुरू की हुई है। देश व प्रदेश में जगह-जगह बच्चों के रिश्ते करवाने के लिए युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी करवाएं जा रहे हैं ताकि एक ही मंच पर युवक-युवती को मनचाहा वर-वधु आसानी से मिल सके। परिचय सम्मेलन के कारण विवाह-शादियों में जो अनाप-शनाप फिजूल खर्च होता है उस पर अंकुश लगता है और मध्यम परिवारों को इससे काफी राहत मिलती है।इस अवसर पर घीसा राम जैन, गौरव सिंगला, मुकेश गोयल, अमित गोयल, मुकेश मित्तल, व्यापार मंडल प्रधान नवीन बेनीवाल, सुभाष गर्ग, उप प्रधान लीलाधर गर्ग, संदीप मित्तल, अजीत जाखड, हरीश गोयल, छोटू राम गर्ग, रामधारी गोयल, अश्वनी गर्ग, भागीरथ सिंगल, विकास गोयल, दिनेश गर्ग, हनुमान गोयल, सतबीर जिंदल, अशोक गोयल, राजेश कुमार, विनोद खन्ना, गुलशन ऐलावादी आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।