Tuesday, December 24

डीएपी खाद की कमी, सरकार किसान विरोधी होने का परमाण : विशाल गुर्जर 

डीएपी खाद की कमी, सरकार किसान विरोधी होने का परमाण :विशाल गुर्जर 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 05 नवंबर :

बहुजन समाज पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी विशाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी होने का नाटक करती है लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा हमेशा से किसान विरोधी रही है। बड़े दुर्भाग्य की बात है की किसान को अपनी फसल एसपी से कम दाम में बेचनी पड़ रही है और खाद बीज और दवाइयां ब्लैक में खरीदनी पड़ रही है। रबी सीजन शुरू होते ही डीएपी उर्वरक की कमी किसानों को सताने के लिए जानबूझकर की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि भाजपा किसानों को प्रताड़ित करने की नियत से लाइनों में खड़ा रखने कार्य करती है। किसानों के फसलों के नुकसान के मुआवजे पर भी यह सरकार किसानों के साथ मजाक करती है। सारी फसल बर्बाद होने पर किसानों को पांच सात सौ रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाते हैं। उस मुआवजे को लेकर दर्जनों चक्कर बैंकों के लगाने पड़ते हैं। सरकार कि हमेशा यही नियति रही है कि किसान अपने खेत में ना जा सके और कैसे किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा सके। किसानों को नुकसान पहुंचाने के  हर संभव प्रयास करती है। सरकारी संरक्षण में लोग डीएपी का बैग ब्लैक में बेच रहे हैं और सरकार के द्वारा बयान दिए जा रहे हैं कि डीएपी खाद की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है। आज हालात यह है कि डीएपी खाद ब्लैक में  खरीदनी पड़ रही है। प्रदेश में डीएपी खाद की कमी सरकार के किसान विरोधी होने का परिणाम है। इसके साथ सरकार ने खाद के बैग का वजन घटाकर कीमतों मे बढ़ोतरी कर दी है। किसान खेत का काम छोड़ खाद लेने के लिए दर दर भटक रहा है। उसके बावजूद भी किसान को खाद नहीं मिल रहा है।