Wednesday, January 29

जी एन जी कॉलेज की हरियाणवी ग्रुप डांस की टीम ने किया हरियाणा दिवस पर शानदार  प्रदर्शन 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 05       नवंबर :

हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन में 4 नवम्बर 2024 को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न राज्यों की टीमों ने अपनी प्रस्तुति दी  जिसमे  पाँच टीमों में पंजाब,हिमाचल प्रदेश , राज्यस्थान तथा हरियाणा की दो टीमें  थी । गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर की हरियाणवी ग्रुप डांस की प्रस्तुति ने सब का मन मोह लिया । इस टीम ने  अभी हाल में आयोजित राज्य स्तरीय रतनावली कुरूक्षेत्र में हुए कार्यक्रम में प्रथम स्थान तथा ज़ोनल यूथ फेस्टिवल  में भी प्रथम स्थान हासिल किया है

इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल  श्री बंडारू  दत्तात्रेय ,माननीय  मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी तथा अन्य कैबिनेट मंत्री उपस्थित थे। कॉलेज डायरेक्टर डॉ वीरेंद्र गांधी ने बताया कि कॉलेज के लिए  बड़े गर्व की बात है कि पूरे हरियाणा से गुरु नानक गर्ल्स  कॉलेज की टीम को इस अवसर पर प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया।कॉलेज प्रिंसिपल डॉ हरविंदर  कौर ने छात्राओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।