होशियारपुर के एसडीएम कार्यालय के बाहर अकाली दल का धरना

आपफेल और बीजेपी पंजाब से किसान अंदोलन का बदला ले रही-लाली बाजवा

होशियारपुर के एसडीएम कार्यालय के बाहर अकाली दल का धरना

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 05       नवंबर :

केंद्र की बीजेपी और पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने मिलीभगत और गहरी साजिश के तहत पूरे पंजाब में धान खरीद में बड़ा संकट पैदा कर दिया है और किसान आंदोलन का बदला लेने के लिए ऐसा किया गया है, यह प्रगटावा अकाली दल विधानसभा हलका होशियारपुर के प्रभारी जतिंदर सिंह लाली बाजवा ने यहां के एस.डी.एम. कार्यालय के बाहर अकाली दल द्वारा आयोजित धरने को संबोधित करते हुए किया, इस अवसर पर , जगतार सिंह, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी हरसिमरन सिंह बाजवा,भी मौजूद थे।

लाली बाजवा ने आगे कहा कि धान की खरीद में जानबूझकर ऐसे हालात पैदा किए गए हैं और किसान कई किलो धान की काट देने को मजबूर हैं और एमएसपी से कम रेट पर फसल बेच रहे हैं और दूसरी तरफ राज्य सरकार बोल रही है कि खरीददारी में सब कुछ ठीक चल रहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है। लाली बाजवा ने कहा कि खरीदे गए माल को उठाने की खराब व्यवस्था के कारण मंडियों में बोरियों के ढेर लग गए हैं और मंडियों में और धान उतारने के लिए एक इंच भी जगह नहीं है।

उन्होंने कहा कि इन हालातों के लिए सीधे तौर पर मुखयमंत्री भगवंत मान जिंमेवार हैं।  इस मौके पर लाली  बाजवा ने कहा कि इन हालातों के कारण गेहू की आने वाली फसल भी खतरे में है और राज्य के बड़े हिस्से में गेहूं की बुआई में देरी होना तैय है और इससे गेहू की पैदावार पर भी असर पड़ेगा।  इस मौके पर यूथ अकाली दल  शामचुरासी हलके के प्रभारी संदीप सिंह सीकरी ने कहा कि बर्बादी की ओर बढ़ रहे किसानों के दर्द को देखकर अकाली दल मैदान में उतरा है और अगर पंजाब और केंद्र सरकार धान की खरीद सही तरीके से ना कर सकी तो अकाली दल अपना संघर्ष तेज करेगा। प्रदर्शन के बाद इस संबंध में एक मांग पत्र एसडीएम को सौंपा गया।