Tuesday, December 24

एन सी सी वालंटियर्स संग एन ए कल्चरल सोसाइटी ने मनाई दीवाली

एनए कल्चरल सोसाइटी ने इस दिवाली को खास तरीके से मनाने कि पहल की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  04  नवंबर:

उन्होंने भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपराओं का पालन करते हुए, जानवरों की देखभाल में योगदान दिया जैसे कि गाय, बिल्ली और कुत्तों का इलाज और भोजन में मदद करना। सोसाइटी की संस्थापक अध्यक्ष निखर आनंद मिढा और सामाजिक प्रमुख अनीता मिढा ने बताया की इन बेक़सूर जानवरों को पटाखों की आवाज से बचाने के प्रयास होने चहिये , पटाखों से जानवर भयभीत हो जाते हैं।

एनए कल्चरल सोसाइटी के युवा सदस्यों ने इस पहल में बढ़-चढ़कर भाग लिया। चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ की एनसीसी टीम के स्वयंसेवक भी एनए टीम के साथ इस नेक काम में शामिल हुए और मोहाली फेज 1 स्थित गौशाला और सेक्टर 38 के एसपीसी एनिमल अस्पताल में सेवा प्रदान की।