पंचकूला पहुंचे भाजपा नेता ओम प्रकाश धनखड़।
सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 04 नवंबर :
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा रणदीप सुरजेवाला पर विवादित टिप्पणी पर पंचकूला में ओम प्रकाश धनखड़ का बयान।
हमारे यहां बहुत सारे शब्द जाति सूचक भी हैं और कार्य सूचक भी है मैंने वह वीडियो देखा है वह मंच के नीचे से किसी और ने कहा है मुख्यमंत्री ने सिर्फ उसका उच्चारण किया है।
जिस प्रकार से सुरजेवाला बहुत सारे कार्यों में कांग्रेस का बचाव करने की कोशिश करते हैं उनके कार्य के हिसाब से उनको यह कहा गया है। इसको जाति सूचक शब्दों की तरह ले जाना नहीं चाहिए सुरजेवाला को। इसको सिर्फ कार्य सूचक शब्द के रूप में बोला गया है कांग्रेस जो इसे अलग ढंग में कोशिश कर रही है वह गलत है।
संकल्प पत्र पर बोलते हैं उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कहता रहा हूं कि कांग्रेस कभी भी अपना संकल्प पत्र बजट के अनुरूप नहीं बनाती।
यह उनकी हार का मुख्य कारण होता है।
मैंने हिमाचल और कर्नाटक का उदाहरण भी दिया है कल खड़गे जी ने भी यह बात मान मिली है।