Thursday, January 23

स्पेसल बच्चों को भी आगे बढने के सामान अवसर मिले : हरीश ऐरी

स्पेशल बच्चों ने स्कूल में मोमबत्ती प्रदर्शनी लगाई

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 26      अक्टूबर :

जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला के स्पेशल बच्चों द्वारा एस.ए.वी. जैन डे-बोर्डिंग स्कूल ऊना रोड होशियारपुर में मोमबत्ती प्रदर्शनी आयोजित की गई, इस प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जीवन कुमार जैन, सचिव माणिक जैन, कैशियर साहिल जैन, डीन सुनीता दुग्गल, प्रिंसिपल मनु वालिया ने किया। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विशेष बच्चों की सराहना की और इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने बड़ी संखया में मोमबत्तियां खरीदीं। इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कि हमारा उद्देश्य इन विशेष बच्चों द्वारा बनाई गई मोमबत्तियों को जिले के हर घर तक पहुंचाना है ताकि सभी को यह संदेश दिया जा सके कि विशेष बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह ही होते हैं और उन्नति के अवसर इनहे भी मिलने चाहिए। इस मौके पर पूर्व प्रधान एडवोकेट हरीश चंद्र ऐरी, मलकीत सिंह महेरू, हरमेश तलवाड़, राम कुमार शर्मा, प्रिंसिपल शैली शर्मा, डॉ. रवीना, ज्योति, पूनम शर्मा, दीया दुबे, रजनी बाला आदि भी मौजूद रहीं।