भरोली रायपुररानी में हुई फायरिंग में 2 शूटर गिरफ्त में,1 पिस्टल लूट की हुई स्वीफ्ट कार बरामद
आरोपियों नें बराडा से कार लूट करके क्रैसर पर खडा करके मोटरसाईकिल पर सवार होकर दिया था वारदात को अन्जाम, बाद में उसी कार से फरार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 अक्टूबर:
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक, पुलिस उपायुक्त अपराध व यातायात विरेन्द्र सांगवान की अध्यक्षता में एसीपी क्राइम के नेतृत्व में इन्सपेक्टर डिटेक्टव स्टाफ पंचकूला निर्मल सिंह व उसकी टीम नें 20 सितम्बर 2024 को रायपुररानी क्षेत्र में गोल्डी पुत्र चूहड सिह वासी खेडी गांव भरोली रायपुररानी पर कार में सवार यूवको नें फायरिंग की थी जिस घटना पर पुलिस थाना रायपुररानी में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 109(1),3(5) अवैध असला अधिनियम के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया था ।
एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नें प्रैस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 20 सितम्बर 2024 को आरोपी ध्रव पुत्र राजिव गर्ग नें मोटरसाईकिल पर सवार अपनें अन्य 2 साथियो के साथ मिलकर गोल्डी पुत्र चूहड सिंह के ऊपर फायरिंग की थी । जिस मामलें में पता चला कि तीनों आरोपियो नें करीब 3 महीनें पहले बराडा अम्बाला से गाडी छीनकर आये थे जिन्होनें रायपुररानी में आकर एक क्रैसर पर गाडी खडा करके मोटरसाईकिल पर सवार होकर फायरिंग की वारदात को अन्जाम देकर फिर उसी गाडी में भाग गये थे । जो जिस मामलें में आरोपी ध्रुव के पास अवैध पिस्टल व वारदात में प्रयोग गाडी स्वीफट को बरामद कर लिया गया है ।
जिस मामलें में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम नें 21.10.2024 को फायरिंग के मामलें में अक्षित पुत्र धर्मपाल वासी मछरौली यमुनानगर उम्र 25 साल को गिरफ्तार करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ करके दुसरे आरोपी ध्रुव पुत्र राजिव गर्ग वासी डीडी फ्लैट, ब्लाक ए मयूर पुन्ज दिल्ली उम्र 26 को 25.10.2024 को संधाया यमुनानगर से गिरफ्तार किया गया । जिनमें से आरोपी अक्षित पुत्र धर्मपाल कल 27.10.2024 तक पुलिस रिमांड पर है और आरोपी ध्रुव पुत्र राजिव गर्ग 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिन आरोपियो से पुछताछ जारी है जिन आरोपियो से अन्य आरोपियो व अन्य वारदातो का खुलासा किया जा सकता है ।
प्यारेवाला के पास से अवैध राईफल सहित 2 आरोपी गिरफ्त में, भेजा जेल
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 अक्टूबर:
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक, पुलिस उपायुक्त अपराध व यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में जिला में अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों पर कडी नजर व सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में इन्सपेक्टर क्राइम सेक्टर 26 दलीप सिंह व उसकी टीम नें अवैध हथियार की तस्करी में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान दिलबर पुत्र रमेश वासी गांव भूरेवाला थाना नारायणगढ जिला अम्बाला उम्र 19 साल व प्रदीप कुमार उर्फ शंटी पुत्र जंगशेर वासी गांव मिंयापुर नारायणगढ अम्बाला उम्र 28 को गिरफ्तार किया गया ।
जानकारी के मुताबिक एसीपी क्राईम नें प्रैंस कान्फ्रैंस में बताया कि दिनांक 24.10.2024 को क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें पेट्रोलिंग करते हुए गांव प्यारेवाला बस स्टाप के पास गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी दिलबर पुत्र रमेश वासी गांव भूरेवाला नारायणगढ अम्बाला उम्र 19 साल को अवैध राईफल सहित गिरफ्तार किया था । जिस पर थाना रायपुररानी में शस्त्र अधिनियम 1959 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन व पुछताछ करते हुए कल 25.10.2024 को अन्य दुसरे आरोपी प्रदीप कुमार उर्फ शंटी पुत्र जंगशेर सिंह वासी मिंयापुर नारायणगढ अम्बाला उम्र 28 को गिरफ्तार किया गया । जिस व्यक्ति नें अवैध हथियार उपलब्ध करवानें के लिए अन्य व्यक्ति से सम्पर्क करवाया था । जिस मामलें में अभी तक 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जिन आरोपियो को पुछताछ करनें उपरांत दोनो आरोपियो को माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
डिटेक्टव स्टाफ नें 2 अवैध पिस्टल 7 जिन्दा कारतूस बरामद कर भेजा जेल
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 अक्टूबर:
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक, पुलिस उपायुक्त अपराध व यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में जिला में अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों पर कडी नजर व सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नें बताया अवैध हथियार के मामलों में पुलिस की क्राइम यूनिट द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में पुलिस डिटेक्टव स्टाफ की टीम नें इस से पहले 15.10.2024 को आरोपी अफजल पुत्र निजामुदीन वासी जनकपुरी मौहल्ला बराडा अम्बाला उम्र 23 साल को 2 अवैध पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस सहित काबू किया था ।
जिस मामलें में एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नें बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ की टीम पेट्रोलिंग करते हुए 15.10.2024 को बरवाला, रायपुररानीस, रामगढ, बरवाला की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली की एक उपरोक्त आरोपी अफजल पुत्र निजामुदीन जो कि बराडा अम्बाला का रहने वाला है जिसके पास अवैध हथियार है जिस सूचना पर डिटेक्टिव पुलिस की टीम नें गाँव गोलपुरा स्कूटी के पास से एक व्यक्ति को काबू किया । जिस व्यक्ति नें अपना नाम पता अफजल पुत्र निजामुदीन वासी शहर बराडा अम्बाला बतलाया । जिस व्यक्ति की तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास से 2 अवैध पिस्टल , 7 जिन्दा कारतूस बरामद किए गये । जिस व्यक्ति के पास लाईसेंस परमिट इत्यादि ना पाया जानें पर व्यक्ति के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी से पुछताछ करके आरोपी को अगले दिन 16.10.2024 को माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।