Sunday, December 22

अखिल भारतीय किसान सभा ने किसानों की समस्या को लेकर नायब तहसीलदार  को दिया ज्ञापन

अखिल भारतीय किसान सभा ने किसानो की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 24      अक्टूबर :

 किया प्रदर्शन  व नायब तहसीलदार  उकलाना के माध्यम से उपयुक्त हिसार को ज्ञापन सोपा l इस मौके पर संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक कामरेड मियासिंह बिटमडा, बलबीर सिंह नंबरदार पावड़ा, जिले सिंह लिटानी, रमेश कुमार कंडुल, बिंदर सिंह  धतरवाल,सत्ता मालिक, ओमप्रकाश, इंदर सिंह, जयवीर सिंह सहरावत,ओमड़ा, रजनीश पूर्व सरपंच साहू, नन्नू मलिक आदि किसानों ने भाग लिया l   धान की खरीद एम,एस, पी, रेट पर खरीदी जाए डीएपी व यूरिया खाद की  सप्लाई सहकारिता समितियां के माध्यम से की जाए,  किसानों को पराली का समाधान के लिए सरकारी उपकरणों का प्रबंध किया जाए तथा प्रति एकड़ ₹5000 का अनुदान दिया जाए, तथा किसानों पर दर्ज मुकदमे  में खारिज किया  जाए , हिसार जिले की सभी माइनर और नहरो में टेलर पर पूरा पानी दिया जाए तथा एक सप्ताह की बजए महीने में 2 सप्ताह पानी की सप्लाई की जाए आदि मांगों का ज्ञापन सोपा गया।