पटाखों की बिक्री हेतू टैमप्रेरी लाईसैंस जारी किये जाएगेें

-दीपावली के शुभ अवसर पर ग्रीन आतिशबाजी/पटाखों की बिक्री हेतू टैमप्रेरी लाईसैंस जारी किये जाएगेें–एसडीएम शाश्वत् सांगवान।

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 23      अक्टूबर  :

       एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर ग्रीन आतिशबाजी/पटाखों की बिक्री हेतू टैमप्रेरी लाईसैंस जारी किये जाएगेें। दीपावली के शुभ अवसर पर वायु गुणवता के मध्यनजर केवल ग्रीन क्रेक्रस की बिक्री हेतू टैमप्रेरी लाईसैंस जारी किये जाएगें। दीपावली के शुभ अवसर पर एक्सपलासिव रूल 2006 के नियम 84 के तहत निषेद आदेश जारी किये जाते है कि जिस अनुसार कोई भी व्यक्ति निश्चित स्थानों के अतिरिक्त बिक्री नहीं कर सकता है। इन स्थानों के अनुसार ही फुटकर लाइसैंस उपमण्डलाधीश नारायणगढ़ द्वारा जारी किये जाएगें। 

            इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन 25 अक्तूबर 2024 को दोपहर 2 बजे तक उपमण्डलाधीश नारायणगढ़ के कार्यालय में जमा करवाये। पटाखों की बिक्री के लिए निश्चित स्थानों दशहरा ग्राउंड नारायणगढ व हुड्डा ग्राउंड नजदीक पीजी कालेज नारायणगढ तथा पुराना बस स्टैंड शहजादपुर रहेगा। 

         एसडीएम ने लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे दीपावली के पर्व पर पर्यावरण अनुकूल ग्रीन पटाखे ही चलाए। सामान्य पटाखे चलाने से प्रदूषण होता है।