Monday, May 12

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 22      अक्टूबर :

क्षेत्र की मानवता को समर्पित संस्था लायंस क्लब जैतो गंगसर द्वारा संचालित लायन आई केयर सेंटर जैतो ने आज गांव मलोट जिला मुक्तसर के शगन पैलेस में लोक भलाई मंच मलोट के सहयोग से विशाल मुफ्त आई चैकअप और आप्रेशन कैम्प लगाया। इस कैम्प में डा.अकरीती सिंगला और उनकी टीम प्रियंका यादव, डिम्पल, हरजिंदर कौर, अंजना कुमारी, सिमरन कौर, गुरप्रीत कौर, सुखबीर सिंह ने 412 मरीजों की आंखों को चैक किया। लायन आई केयर सेंटर जैतो के चेयरमैन लायन राकेश रोमाना और कैम्प चेयरमैन लायन नरेश मित्तल ने बताया कि 58 मरीजों को आप्रेशन के लिए चुना गया, जिनके लायन आई केयर सेंटर जैतो में मुफ्त आपरेशन किए जायेंगे। आप्रेशन वाले मरीजों को दवाईयां, काले चश्मे, लंगर चाय पानी, रहने की व्यवस्था और मलोट से लेकर आना और आप्रेशन के बाद बापस छोड़ कर आने का सारा खर्च लायन आई केयर सेंटर जैतो की  ओर से होगा। इस कैम्प में मलोट क्लब के सरपरस्त दर्शन लाल कांसल, प्रधान जगजीत सिंह औलख, सचिव इकवाल सिंह, खजांची नरिंदर सिंह ढिल्लों, सीनियर उपप्रधान अमृत कौर, उपप्रधान डा.धर्मपाल, सदस्य रामकृष्ण शर्मा के अलावा समाज सेवी संस्थाओं के एन.जी.ओ. डा. सुखदेव सिंह गिल का विशेष सहयोग रहा।