Thursday, January 23

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 22      अक्टूबर :

खंड के गांव पाबड़ा की दो एथलीट 25 से 29 अक्टूबर को उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली 39 वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगी। इस प्रतियोगिता में छोटी देवी 3000 मी स्टीपल में प्रदेश के लिए पदक लाने के लिए खेलेगी वहीं गांव की ही रोनक जो अंडर 16 आयु वर्ग से संबंध रखती है जिसने हरियाणा प्रदेश जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपना टिकट हासिल किया और अब 80 मीटर हर्डल में पदक लाने के लिए खेलेगी। ग्राम पंचायत पाबड़ा एथलेटिक्स खेल नर्सरी के प्रशिक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों खिलाड़ी होनहार है जिन्होंने जिला हिसार का प्रतिनिधित्व करते हुए 37वीं राष्ट्रीय हरियाणा जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पदक हासिल किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने का टिकट हासिल किया दोनों ही होनहर बेटियां प्रदेश के लिए पदक लाने के लिए कई वर्षों से तैयारी कर रही है   अब उनके पास यह मौका है पदक भी हासिल किया है अब उम्मीद राष्ट्रीय प्रतियोगिता की है जिसमें स्वर्ण पदक लेकर के आए जबकि पाबड़ा के ही नहीं पूरे क्षेत्र के ग्रामीणों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।