रोड कट की वज़ह से एक गरीब मजदूर की जान गई, दूसरे की हालत गंभीर : ओ पी सिहाग
संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला, 22 अक्टूबर :
आज पंचकूला सेक्टर 20 में कर्ण ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के सामने एक नई बन रही ग्रुप सोसाइटी के निर्माण करने वाले बिल्डर द्वारा लिए गए पानी के कनेक्शन के लिए किए गए रोड कट की ठीक ढंग से रिपेयर नहीं होने की वजह से करवा चौथ के दिन 5 छोटे-छोटे बच्चों ने अपना पिता तथा घर पर इंतजार कर रही एक पत्नी ने अपना सुहाग खो दिया तथा उसके साथ स्कूटी पर सवार दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल होने के कारण अभी हॉस्पिटल में गम्भीर अवस्था में दाखिल है। उल्लेखनीय है कि सेक्टर 20 पंचकूला में एक बिल्डर द्वारा ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी 108 के सामने लगभग पिछले 2 महीने से नई ग्रुप सोसाइटी के निर्माण का कार्य शुरू कर रखा है उसने पानी का कनेक्शन लेने के लिए रोड पर कट करके लाइन बिछा ली थी । न ही उस बिल्डर तथा न ही नगर निगम पंचकूला या हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने उस रोड कट को अच्छी तरह से रिपेयर किया , जिसकी वजह से पिछले काफी दिनों से इस सड़क से आने जाने वाले लोग परेशान थे । मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में टू व्हीलर वाले कई लोग तो गिर कर चोट भी खा चुके थे परंतु बार बार कहने के बावजूद किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तथा आख़िर में ये बड़ा हादसा हो गया।
इस बारे बताते हुए जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि अगर इस रोड कट को समय पर ठीक कर दिया जाता तो आशियाना फ्लैटस में रहने वाले एक गरीब मजदूर शिवचरण को स्कूटी का नियन्त्रण खोने की वज़ह से अपनी जान नहीं गंवानी पड़ती। आज सुबह इस घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुँचे वार्ड नंबर 14 के पार्षद सुशील गर्ग ,वार्ड 15 के पार्षद गोमती प्रसाद तथा ओ पी सिहाग ने इस घटना पर दुःख जताते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की रोड कट को ठीक न करने वाले बिल्डर तथा सरकारी विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए तथा उस जान गंवाने वाले गरीब मजदूर के परिवार को उचित सरकारी सहायता उपलब्ध करवाई जाए तथा दूसरा घायल व्यक्ति तेज़पाल जो जिंदगी के लिए हस्पताल में झूज रहा है उसका यथा संभव इलाज करवाये जाने बारे आवश्यक कदम उठाए जाए। साथ ही उन्होंने नगर निगम प्रशासन से आग्रह किया कि इस रोड कट तथा ऐसे अन्य जगहों पर टूटी सडकों एवं रोड कटो को तुरंत ठीक करवाया जाए ताकि भविष्य में कोई और हादसा न हो।