साहित्य विज्ञान केंद्र ने धूमधाम से मनाया वार्षिक कार्यक्रम
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 21 अक्टूबर:
साहित्य विज्ञान केंद्र की ओर से कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 42 के सभागार में वार्षिक कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब व हरियाणा खादी मंडल के अध्यक्ष के के शारदा और अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज ने की। कार्यक्रम का संचालन केंद्र के अध्यक्ष गुरदर्शन मावी ने किया। आए हुए मेहमानों का स्वागत जनरल सचिव दविंदर कौर ढिल्लों ने किया।
यह कार्यक्रम बहुत अनूठा था, जिसमें पंजाबी संस्कृति को गीत, संगीत, सकिट द्वारा प्रस्तुत किया गया। शुरुआत सबसे पहले पिंजौर से पहुंचे गुरदास सिंह दास के धार्मिक गीत से हुई। पंजाब की माटी गीत को नृत्य में दविंदर कौर ढिल्लों, मलकीत कौर बसरा, नरिंदर कौर लोंगिया, चरणजीत कौर बाठ, रमनदीप कौर, ज्योति ने बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। बलविंदर सिंह ढिल्लों, रतन बाबकवाला, मनजीत सिंह बल, दर्शन सिंह सिद्धू, लाभ सिंह लहरी, तरसेम राज ने पंजाबी गीतों से कला के जौहर दिखाए। सुरजीत सिंह धीर ने गुरदर्शन मावी की गजल तरुनाम में प्रस्तुत की। गुरदर्शन मावी और दर्शन टिउणा ने सकिट चालाक नौकर प्रस्तुत की। आखिर में ‘जागो’ ने सभी को डांस करने के लिए मजबूर कर दिया।