गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में 47वें युवा महोत्सव का आयोजन होगा:-डॉ वरिंद्र गांधी
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 21 अक्टूबर :
युवा एवं संस्कृति विभाग कुरुक्षेत्र विश्व विद्यालय कुरुक्षेत्र के सौजन्य से गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर में 22 अक्तूबर से 24 अक्तूबर 2024 तक 47 वें युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा एवं संस्कृति विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के डायरेक्टर , प्रोफेसर विवेक चावला शिरकत करेंगे तथा समापन समारोह के मुख्य अतिथि यमुनानगर के एम .एल. ए.श्री घनशयाम दस अरोड़ा होंगे । इस महोत्सव में लगभग 15 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें । इस अवसर पर कॉलेज डायरेक्टर डॉ वरिंद्र गांधी ने बताया कि युवा महोत्सव विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का एक अच्छा माध्यम है जिसमें उनकी छिपी हुई प्रतिभाओं को एक मंच प्राप्त होता है, साथ ही कॉलेज प्राचार्या डॉ हरविंदर कौर ने बताया कि महाविद्यालय पूरे उत्साह एवं जोश के साथ इस महोत्सव की तैयारियों में जुटा है।