वाल्मीकि जयंती पर निकाली विशाल शोभा यात्रा
- श्री गुग्गा जाहर वीर शोभा यात्रा कमेटी ने भगवान वाल्मीकि जयंती पर निकाली विशाल शोभा यात्रा
- भगवान वाल्मीकि ने रामायण जैसा कालजयी ग्रंथ रच कर दुनिया को भगवान राम से परिचित कराया : अरुण सूद
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17 अक्टूबर:
श्री गुग्गा जाहर वीर शोभा यात्रा कमेटी द्वारा भगवान वाल्मीकि जी की जयंती पर एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जिसमें भगवान वाल्मीकि के जीवन से जुड़ी झांकियां प्रदर्शित की गई थीं। कमेटी के अध्यक्ष संदीप प्रधान ने बताया कि यात्रा सेक्टर 29 के रामलीला मैदान से शुरू होकर सेक्टर 24 स्थित श्री वाल्मीकि मंदिर में समाप्त हुई, जहां अटूट भंडारा भी बरताया गया। यात्रा में नगर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्टी अध्यक्ष अरुण सूद, जो आजकल विदेश यात्रा पर हैं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यात्रा से जुड़े रहे व भक्तों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने रामायण जैसा कालजयी ग्रंथ रच कर दुनिया को भगवान राम से परिचित कराया और इस धर्म ग्रन्थ से करोड़ों लोगों ने प्रेरणा लेकर अपना जीवन सफल कर लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी एवं कमेटी के अन्य पदाधिकारी राजेश भागवानी, इंदर भगत व कौशल पाल आदि भी सम्मिलित हुए।