Tuesday, December 24

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  16 अक्टूबर:

फेस्टिवल सीजन चल रहा है। करवा चौथ आने वाला है। जिसको लेकर शहर की मार्केट सजनी शुरू हो गई है, रौनक बढ़ गई है। वहीं शहर में अलग-अलग जगह प्री करवा चौथ मनाया जा रहा है। आलटियस होटल में मंगलवार को प्री करवा चौथ मनाया गया।

करवाचौथ की आयोजक रितु गर्ग ने बताया कि उन्होंने कार्यक्रम आयोजित किया व व्रत का सभी सामान व कथा का प्रिंट आउट व पूरी जानकारी सभी महिलाओं को दे रही हैं , ताकि पहली बार व्रत रख रही सुहागिन को कोई परेशानी न हो। प्री करवा बैश में 65 महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस मौके करवा क्वीन व सुहाग की रानी चुने गए। वहीं डीजे पार्टी भी हुई। जिसमें सभी ने जमकर डांस किया। करवा क्वीन की विनर अदिति . और आरती । सुपर वोमेन ग्रुप की संयोजक रितु गर्ग महिलाओं संग पिछले कई सालों से प्री करवाचौथ , डांडिया आदि का आयोजन कर रही है।

कार्यक्रम में , डॉ परवीन कटारिया ,विमल , रोमी घई , सुषमा जोशी , दिनेश सरदाना , यतिन गुप्ता , अल्पना गुप्ता , शेवता ओहरी , अंजू सोनी आदि सम्मानित अतिथि मौजूद रहे। पवनदीप , सपना त्रिपाठी , ऋतु कपुर का विशेष योगदान रहा/