ओ.एस.जी.यू में ‘‘विश्व विद्यार्थी दिवस‘‘
ओ.एस.जी.यू में ‘‘विश्व विद्यार्थी दिवस‘‘ पर विद्यार्थियों ने दिखाया अपना जलवा
मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 15 अक्टूबर :
ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ पुनीत गोयल और प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल के नेतृत्व में 15 अक्तूबर मंगलवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष्य पर विश्व विद्यार्थी दिवस को बडे़ धूमधाम से मनाया गया। सभी विभागों के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के चांसलर और प्रो चांसलर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा विद्यार्थी देश का भविष्य है। वे समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है, यह दिन विद्यार्थियों को समर्पित है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एन. पी. कौशिक व प्रति-कुलपति राजेंद्र सिंह छिल्लर ने कहा कि इस दिवस पर विद्यार्थियों को अपनी ऊर्जा को राष्ट्रहित में उचित दिशा में लगाने का प्रण करना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ अब्दुल कलाम के जीवन से जुड़ी प्ररेणादायक कहानियों से रूबरू करवाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर रहे अलग-अलग देशों व राज्यों के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया। इन प्रतिगातियों में सोलो डांस, ग्रुप डांस, नाटक, भाषण, कविताओं, वाद-विवाद प्रतियोगिता, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से अनेक प्रस्तुतियां दी गई। अंतिम प्रस्तुति उल्लेखनीय रही जिसमें देश-विदेश तथा विभिन्न राज्यों की संस्कृति एक मंच पर प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में डीन डॉ राकेश धीमान व डीन डॉ सुनील बैंदा जज की भूमिका अदा की और पूरे कार्यक्रम के संचालक डॉ रेनू शर्मा, डॉ नीना भारद्वाज व डॉ कुलदीप दहिया रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विभागों के डीन, शिक्षक और विद्यार्थी मौजुद रहे।