पंचकूला महिला कॉलेज मे मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 15 अक्टूबर :
मनोविज्ञान विभाग ने आईक्यूएसी के सहयोग से पीजी महिला कॉलेज, सेक्टर 14 पंचकूला में 15 अक्तूबर, 2024 को डॉ. ऋचा सेतिया के मार्गदर्शन में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।विशेषज्ञ के रूप में श्रीमती मालविका मदान, परिवर्तन एनजीओ
एवं कॉर्पोरेट प्रशिक्षक ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में अवगत किया। उन्होंने बताया मानसिक स्वास्थ्य क्या है,हम इसे बदलने का चुनाव क्यों नहीं करते,यह कैसे आत्म-दुर्व्यवहार और प्रियजनों के साथ दुर्व्यवहार की ओर ले जाता है और मानसिक स्वास्थ्य को कैसे बदला जा सकता हैं विभिन्न विषयो पर चर्चा की।उन्होंने बताया कि हम अपनी असफलताओं से सीखते हैं और जब हम आगे बढ़ते हैं तो मानसिक रूप से स्वस्थ होते हैं।कार्यशाला में बीए, बीबीए, बीएससी, बीसीए के विभिन्न विद्यार्थियों तथा छात्रावास की छात्राओं ने भाग लिया।मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष सुश्री विभा मदान, आईक्यूएसी सह संयोजक डॉ. पूजा,प्रोफ़ेसर सुशीला कुमारी ,सहायक प्रोफेसर कल्पना,सुश्री सरला ,सुश्री रजनी उपस्थित थीं।