सैशन जज बठिंडा प्रभु श्री राम जी के राजतिलक समारोह में हुए शामिल
सैशन जज बठिंडा श्री एम.के. शर्मा प्रभु श्री राम जी के राजतिलक समारोह में हुए शामिल,लीला सम्पन्न
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 14 अक्टूबर :
नगर की प्राचीन धार्मिक संस्था श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब द्वारा रामलीला ग्राउंड में गत 30 सितम्बर से लगातार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के जीवन पर आधारित लीलाओं का मंचन बाखूबी से किया जा रहा था। गत रात्रि रामलीला के मंच पर प्रभु श्री रामचंद्र जी के राजतिलक के साथ ही रामलीला मंचन का समापन हो गया। श्री रामाकृष्णा ड्रामाटिक क्लब रजि जैतो के प्रधान ईश्वर जिंदल, सरपरस्त दर्शन मित्तल चौधरी , चेयरमैन मानक शाह, सचिव नरेश मित्तल, उप सचिव सोनू फैटी व मीडिया प्रभारी पंकज जिंदल ने संयुक्त रूप से कहा कि इस लीला के मुख्य अतिथि एफ.सी. डोड इंडस्ट्रीज के मालिक विशाल डोड व राजीव कुमार थे जबकि सैशन जज बठिंडा श्री एम.के. शर्मा राजतिलक के विशेष अतिथि थे। आज के लीला मंचन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर श्री राम , माता सीता, लक्ष्मण आदि सहित राजतिलक के मंचन को आनंद और उत्साह के साथ देखा और सभी कलाकारों के अभिनय की जमकर सराहना की। नगर के विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्र उच्चारण करके प्रभु श्री राम माता सीता आदि को सिंहासन पर बैठाया गया एवं राजतिलक किया गया । इस अवसर पर मोनू लूंबा टिंकू ढला, बिंदु सदियोडा, जीवन सिंह विक्की सदाबरतीय संजय जिंदल, नवीन गर्ग, हितेश शेरू गर्ग, विकास गुरु, विपिन अरोड़ा नंदी शर्मा अमनदीप बांसल, अंकुर गर्ग, पंकज जिंदल भावित गोयल एवं क्लब के समूह सदस्य उपस्थित हुए। इस 13 दिवसीय रामलीला मंचन में राम का किरदार अमनदीप बांसल, सीता का किरदार विवेक गोयल, हनुमान का किरदार पंकज जिंदल, रावण का किरदार हितेश शेरू गर्ग, दशरथ का किरदार खुशहाल तनेजा,बाली का किरदार आशीष बरगाडी, सुग्रीव का किरदार विपन अरोड़ा,जनक का किरदार नवीन गर्ग,सुख का किरदार बिंदू सदियोडा, विभीषण मानक शाह, सरूप नखा शिवा कुमार व सुषैन वैद्य संदीप शर्मा टोनी पाटिल ने बाखूबी से निभाया। रामलीला के दौरान सभी अभिनय ने अपने शानदार प्रदर्शन पर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। श्री रामाकृष्णा ड्रामाटिक क्लब प्रबंधक कमेटी द्वारा मुख्य अतिथियों सैशन जज बठिंडा श्री एम के शर्मा व परिवार तथा विशाल डोड व राजीव डोड के परिवार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के समूह कलाकारों व अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया।मंच संचालन संदीप शर्मा टोनी पाटिल व सोनू सूरी ने बाखूबी से निभाया। इसके अलावा रामलीला मंचन के सभी कलाकारों, पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ रामलीला के दौरान मानवता की निष्काम सेवा करने वालों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जज बठिंडा श्री एम. के.शर्मा अपने परिवार के साथ श्री राम दरबार में नतमस्तक हुए और आशीर्वाद प्राप्त किया व अन्य।