बेटी बचाओ बेटी बचाओ के संदर्भ में भाषण प्रतियोगिता करवाई गई
- साईं इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर की बेटी मान्या स्वामी के जन्मदिन पर बेटी बचाओ बेटी बचाओ के संदर्भ में भाषण प्रतियोगिता करवाई गई
- कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महिला आयोग वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने शिरकत की
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 14 अक्टूबर :
साईं इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर सुधीर स्वामी की बेटी मान्या स्वामी के जन्मदिन पर बेटी बचाओ बेटी बचाओ के संदर्भ में एक भाषण प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 11 लड़कियों ने भाग लिया जिसमें अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व द्वितीय स्थान शीतल व राखी ने प्राप्त किया तृतीय स्थान पुजा व दीपा ने प्राप्त किया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला आयोग वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल व प्रयास संगठन अध्यक्ष नवीन दहिया जी रहे व जज के रूप में सुनीता दहिया,नवीन खांडा, बिजेंद्र जांगडा, रोहित राठोड़ भी इस प्रतियोगिता में शामिल रहे नवीन दहिया जी ने बताया की हमें बेटीयों को पढ़ाना चाहिये ओर उनको आगे बढ़ाना चाहिये ओर हमें ग्रामीण मानसिकता से अपना चाहिए बेटा व बेटी में कोई फर्क नहीं करना चाहिए। भाषण प्रतियोगिता के बाद एक सामूहिक चर्चा भी छात्राओं के साथ की गई जिसमें उनकी जिन्दगी के व्यक्तिगत अनुभवों पर बात की गई। सभी छात्राओं ने बताया के आज के माहौल में और पहले के माहौल में काफी अंतर है और अब उन्हें परिवार की तरफ़ से किसी खास भेदभाव का सामना नही करना पड़ रहा। सभी सरकारें भी समय समय पर इस दिशा में कार्य कर रही हैं ताकी समाज की लड़कियों को लेकर मानसिकता में बदलाव आ सके,इस कार्यक्रम में साई इंस्टीट्यूट संचालिका चेतना स्वामी व स्टाफ और सभी नर्सिंग स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।