अंबाला में गुरुद्वारा में वीरेश शांडिल्य के साथ हुई घिनौनी राजनीति
- अंबाला में गुरुद्वारा में वीरेश शांडिल्य के साथ हुई घिनौनी राजनीति, शिव सेना हिंदुस्तान प्रमुख पवन गुप्ता का खालिस्तान समर्थकों पर प्रहार
- पवन गुप्ता व वीरेश शांडिल्य ने कहा सिख धर्म के दस गुरूओं का सम्मान करते आएं हैं और उनकी शिक्षाओं को जन जन तक पहुंचाते रहेंगे
- शिव सेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता बोले: बाबा सिद्दीकी की तरह वीरेश शांडिल्य के साथ ना होने दें हरियाणा सरकार
- विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य बोले: पाकिस्तान हथियार तस्कर भी दे चुके है मौत के घाट उतारने की धमकी, कौताही ना बरते पुलिस
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 अक्टूबर :
अंबाला शहर में विश्व हिन्दू तख्त और एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य के खिलाफ कट्टरपंथियों ने एक गंभीर साजिश रची है, जिससे माहौल गरमा गया है। बता दें कट्टरपंथियों ने कुछ दिन पहले गुरुद्वारा मंजी साहिब में शांडिल्य के करीबी स्वतंत्रता सेनानी जोध सिंह के बेटे त्रिलोचन सिंह की अंतिम अरदास में उन्हें श्रद्धांजलि देने से कट्टरपंथियों ने मना कर दिया और गुरुद्वारा में आकर मंच पर कब्जा कर लिया। परिवार द्वारा कहने के बावजूद भी कट्टरपंथियों ने गुरुद्वारा साहिब में ही माहौल को खराब कर दिया और गुरु घर में गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में गंदी राजनीति की। इस घटनाक्रम से नाराज शिव सेना हिंदुस्तान के प्रमुख पवन गुप्ता ने अंबाला शहर वीरेश शांडिल्य के निवास पर पहुंचकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस घिनौनी राजनीति की कड़ी शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि खालिस्तान और भिंडरावाला समर्थकों की ऐसी गतिविधियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और।
पवन गुप्ता ने कहा वीरेश शांडिल्य के साथ यह कृत्य निंदनीय है और कहा कि शांडिल्य पर गुरुद्वारा साहिब में यह कट्टरपंथी हमला तक कर सकते है इसलिए हरियाणा सरकार इसको लेकर उचित कदम उठाए। पवन गुप्ता ने हरियाणा सरकार को कड़ी चेतावनी दी कि वह इस मामले में विश्व हिन्दु तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के साथ बाबा सिद्दीकी जैसे हालात तक न पहुंचने दे। गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार को तत्काल कट्टरपंथियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शांडिल्य जैसे हिन्दू नेता कैसे सुरक्षित रहें। पवन गुप्ता ने कहा पाकिस्तान हथियार तस्कर भी शांडिल्य को मौत के घाट उतारने की धमकी दे चुके है इसलिए पुलिस कोई भी कोताही ना बरते।
पवन गुप्ता और वीरेश शांडिल्य दोनों ने स्पष्ट किया कि सिख धर्म के दस गुरुओं का वे हमेशा सम्मान करते आए हैं और उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए वे अपने खून का कतरा-कतरा कुर्बान कर देंगे। हालांकि, उन्होंने कहा खालिस्तान और जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थकों से उन्हें किसी भी प्रकार की सहानुभूति नहीं है और ना ही कट्टरपंथी हमारे रिश्तेदार है। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी। वहीं शिव सेना हिंदुस्तान प्रमुख ने खालिस्तान समर्थकों को भाई कन्हैया जी की कहानी सुनाई जिसमें कन्हैया जी दुश्मनों का उपचार करते थे। उन्होंने कहा वह हमेशा दुश्मनों के लिए भी भाई कन्हैया की तरह व्यवहार करेंगे भले ही उनकी कैसी भी सोच हमारे लिए हों।
पवन गुप्ता व शांडिल्य ने कहा कट्टरपंथी भिंडरावला की सोच पर चल रहे है और हम दस गुरुओं की सोच पर। समाज हमारी व उनकी सोच में फर्क देखेगा और फैंसला करेगा कि कौन गलत है व कौन सही। वीरेश शांडिल्य ने कट्टरपंथियों द्वारा की इस हरकत को भारत के लोकतांत्रिक और सांप्रदायिक सौहार्द्र के खिलाफ एक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थक तत्त्व उन्हें डराने या झुकाने में कभी सफल नहीं होंगे। शिव सेना हिन्दुस्तान प्रमुख पवन गुप्ता ने हरियाणा सरकार से आग्रह किया कि वह सुनिश्चित करे कि शांडिल्य के खिलाफ इस तरह के हमले फिर न हों। गुप्ता ने हरियाणा सरकार से मांग की कि वह कट्टरपंथी तत्त्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे ताकि प्रदेश में शांति और सद्भाव बनाए रखा जा सके।