हम सभी को प्रदूषण और भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों को खत्म करना  चाहिए

हम सभी को भ्रूणहत्या, प्रदूषण और भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों को खत्म करना  चाहिए : डॉ. आशीष सरीन

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 12      अक्टूबर :

दशहरे के त्यौहार पर लोगों को रावण का दहन करने के साथ ही भ्रूणहत्या, प्रदूषण और भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों को भी खत्म करना चाहिए। इन बातो का प्रगटावा  हिज़ एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर एवं सेंट कबीर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल चगरा के चेयरमैन एवं प्रख्यात समाज सेवी डॉ. आशीष सरीन ने पत्रकारों के साथ व्यक्त किया । 

उन्होंने कहा कि समाज से इन तीन बुराइयों को खत्म करना सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज में बेटियों का सम्मान करना भी बहुत जरूरी है।   उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या जैसी बुराई को भी समाज से उखाड़ फेंकना होगा। उन्होंने कहा कि समाज में गंदगी भी एक प्रकार की बुराई है, इसे खत्म किये बिना लोग और देश आगे नहीं बढ़ सकते। आजकल हमारे लोगों में कई बुराइयां हैं, जिन्हें खत्म करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज हर कोई अपना काम जल्दी करवाने के लिए रिश्वतखोरी को प्राथमिकता देता है, जबकि हम भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नेताओं की आलोचना करते रहते हैं, लेकिन लोग अपना काम करवाने के लिए खुद रिश्वतखोरी का सहारा लेते हैं और अपना काम करवाने के लिए रिश्वत देने को पहिल देते है ।  उन्होंने कहा कि अगर लोग शिक्षित नहीं होंगे तो विकास नहीं होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत में 25 प्रतिशत लोग शिक्षा के अधिकार से वंचित हैं.  उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करके ही बेहतर समाज की नींव रखी जा सकती है।